INS Kochi : गुमशुदा नौसैनिक साहिल वर्मा के परिवार ने रक्षा मंत्री से की CBI जांच की अपील...
Sahil Verma Lost from Ship : जम्मू के रहने वाले गुमशुदा नौसैनिक साहिल के परिवार का इल्ज़ाम. 'सही ढंग से नहीं की जा रही साहिल की तलाश' . रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की CBI जांच की अपील.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : मुंबई में INS कोच्चि से लापता जम्मू के नौसैनिक साहिल वर्मा के परिवार ने इल्ज़ाम लगाया है कि साहिल वर्मा की तलाश सही ढंग से नहीं की जा रही है.
गौरतलब है कि जम्मू में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए साहिल वर्मा के परिवार ने कहा कि उन लोगों ने INS कोच्चि पर जाकर भी देखा लेकिन अधिकारियों की ओर से उन्हें ठीक से जवाब नहीं दिया गया.
इस बीच साहिल के परिवार जनों ने डिफेंस मिनिस्ट राजनाथ सिंह से अपील की है कि साहिल वर्मा की गुमशुदगी के मामले को CBI को सौंपा जाए. बता दें कि नौसैनिक साहिल वर्मा बीती 27 फरवरी से लापता हैं ..