Handwara Government Library : सुविधाओं की कमी से जूझ रही हंदवाड़ा की सरकारी लाइब्रेरी , छात्र झेलते हैं परेशानी !
Pathetic Condition of Library : हंदवाड़ा की सरकारी लाइब्रेरी में सहुलियात की कमी. कॉम्पिटिटिव एग्ज़ाम्स की तैयारी करते हैं छात्र. इंटरनेट न होने से तलबा में मायूसी. लाइब्रेरी में है पुराने एडिशन की किताबें. छात्रों की इंतेज़ामिया से मांग की जल्द किया जाए परेशानियों का हल.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : हंदवाड़ा में पोस्ट ऑफिस के पास बनी सरकारी लाइब्रेरी में सुविधाओं की कमी से स्टूडेंट्स के मन में मेनेजमेंट के खिलाफ नाराज़गी है. स्कूली और कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूंडेट्स ने बताया कि 2 साल पहले लाइब्रेरी को नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया था लेकिन यहां सुविधाओं की कमी के चलते वो लाइब्रेरी नहीं आते .
स्टूडेंट्स ने बताया कि इस लाइब्रेरी में कम्प्यूटर या लैपटॉप नहीं है . जिसके चलते बच्चे इंटरनेट से पढ़ाई नहीं कर सकते .
आपको बता दें कि इस लाइब्रेरी में कॉम्पिटिटिव एग्ज़ाम्स की तैयारी करने आने वाले स्टूडेंट्स का कहना है कि बिना इंटरनेट के उन्हें एग्ज़ाम की तैयारी करने में काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है . छात्र बताते हैं कि कई बच्चे ऐसे हैं जो कम्प्यूटर या लैपटॉप अफॉर्ड नहीं कर सकते हैं . ऐसे में ये बच्चे सरकारी लाइब्रेरी का रुख करते हैं लेकिन यहां भी उन्हें मायूसी के अलावा कुछ हासिल नहीं होता .
इतना ही नहीं स्टूडेंट्स ने बताया कि इस लाइब्रेरी में किताबें भी पुराने एडीशन की हैं . स्टूडेंट्स ने मेनेजमेंट से उनकी परेशानियों का जल्द समाधान करने की अपील की है .