Sakeena Itoo : उमर अब्दुल्ला की कैबिनेट इकलौती महिला मंत्री सकीना इटू !

Jammu Kashmir Assembly Intakhab 2024 : जम्मू कश्मीर में नई सरकार के गठन के साथ ही नए कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ले ली है. नई कैबिनेट में शामिल इकलौती महिला मंत्री दमहाल हांजीपोरा असेंबली सीट से आने वाली सकीना इटू हैं. इटू महिलाओं की आवाज बनकर असेंबली में उनके हक की बात रखेंगी...

Sakeena Itoo : उमर अब्दुल्ला की कैबिनेट इकलौती महिला मंत्री सकीना इटू !
Stop

Jammu and Kashmir : कुलगाम की डीएच पोरा असेंबली सीट पर PDP के गुलज़ार अहमद को 17,449 वोट से हराकर जीत हासिल करने वाली सकीना इटू को उमर कैबिनेट में जगह मिली है. उमर अब्दुल्ला के साथ शपथ लेने वाले मंत्रियों में एक नाम सकीन मसूद इटो का भी है.
  
सकीना मसूद म नेशनल कॉन्फ्रेंस का अहम चेहरा हैं. पार्टी की महिला विंग की चीफ़ होने के अलावा वो कई अहम मंत्रालयों की भी जिम्मेदारी संभाल चुकी है. साल 1996 में सिर्फ 26 साल की उम्र में वो पहली बार नूराबाद असेंबली हल्के से विधायक हुईं. 2008 के  असेंबली चुनाव में भी वो कामयाब हुईं. पार्टी ने इस बार उन्हे कुलगाम की डीएच पोरा सीट से उम्मीदवार बनाया था जहां उन्होंने पीडीपी कैंडिडेट को क़रारी शिकस्त दी. 

सकीना इटो लोवर हाउस के अलावा, जम्मू कश्मीर असेंबली के ऐवान बाला की भी रूक्न रह चुकी हैं. पार्टी में उनके सियासी कद का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि उमर अब्दुल्ला ने उन्हें अपनी कैबिनेट में जगह दी है. 

सकीना इटू को उनकी तंज़ीमी सलाहियत के लिए जाना जाता है. महिला विंग के अलावा वो साउथ कश्मीर हल्के की भी सद्र रह चुकी हैं. सियासत और नेशनल कॉन्फ्रेंस से उनका पुराना रिश्ता है. उनके वालिद वली मोहम्मद इटू कश्मीर विधानसभा के स्पीकर रह चुके हैं. 

सकीना को उम्मीद थी कि इस बार उन्हें डीएच पोरा की अवाम मायूस नहीं करेंगी और इलेक्शन में ये साफ़ हो गया कि अवाम उनपर पूरा भरोसा रखती है. आपको बता दें कि 2014 में सकीना इटू को पीडीपी के अब्दुल मजीद पड्डेर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था...  

Latest news

Powered by Tomorrow.io