Ghulam Nabi Azad : लोकसभा चुनाव की घोषणां के बाद जम्मू में DPAP की रैली, विधानसभा चुनाव पर बोल गए गुलाम नबी !
DPAP Jammu Rally : लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से देश की तमाम सियासी पार्टीयों ने अपनी कमर कस ली है. हर तरह से अवाम को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए तमाम पार्टियां जद्दोजहद में लगी हैं . इलेक्शन में अपनी अपनी जीत का दम भरती पार्टीयां रैलीयों के जरिए अपनी बात रख रही हैं.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से देश की तमाम सियासी पार्टीयों ने अपनी कमर कस ली है. हर तरह से अवाम को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए तमाम पार्टियां जद्दोजहद में लगी हैं . इलेक्शन में अपनी अपनी जीत का दम भरती पार्टीयां रैलीयों के जरिए अपनी बात रख रही हैं.
ऐसे में जम्मू के डोगरा चौक JDA मैदान में DPAP ने एक रैली का आयोजन किया. इलेक्शन की तारीखों के बाद ये DPAP की पहली रैली है. रैली में DPAP के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद के साथ कई सीनियर लीडर मौजूद रहे.
वहीं, मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव का ऐलान सिक्योरिटी कारणों से नहीं किया गया है. हमारी इलेक्शन कमीशन से अपील है कि जनरल इलेक्शन के साथ ही जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव भी जल्द कराए जाए .
गुलाम नबी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में लंबे समय से इलेक्शन न होने से प्रदेश के लिए ये एकतरह का वनवास हो गया है. उन्होंने कहा कि कई सालों से विधानसभा चुनाव नहीं हुए हैं. इसलिए जल्द इलेक्शन कराए जाना चाहिए .