Surgery in CHC : सीएचसी राजपोरा में पहली बार हुई सर्जरी, सर्जरी सक्सेसफुल होने पर लोगों में खुशी !
First Time Surgery in CHC : मरीज आसिफ अहमद के भाई ने कहा कि सीएचसी पर इस तरह की सफल सर्जरी करने का मतलब है कि हमारी मेडिकल फैसलिटीज रूरल लेवल पर भी मजबूत हो रही है. उन्होंने सक्सेसफुल सर्जरी के लिए अस्पताल मैनेजमेन्ट का शुक्रिया अदा किया.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : पुलवामा के राजपोरा स्थित कम्यूनिटी हेल्थ सेन्टर (CHC) में डॉक्टरों ने पहली बार सर्जरी की है. डॉक्टरों की बेहतरीन सोच समझ के कारण पहली बार वोलर बार्टन फैक्चर प्लेटिंग सर्जरी की गई .
बता दें कि, 33 साल के एक व्यक्ति के ऑपरेशन के जरिए हेल्थ सेंटर की पहली सर्जरी हुई. व्यक्ति का एक्सीडेंट होने से हाथ पर गहरी चोट आई थी . एक्सीडेंट के एक महीने बाद सर्जरी को अन्जाम दिया गया. ऑर्थोपेडिक्स के डॉक्टर डॉ. एजाज बट की अगुवाई में एक्सपर्टस की टीम ने पहली बार सीएचसी राजपोरा में सर्जरी की.
वहीं, मरीज आसिफ अहमद के भाई ने कहा कि सीएचसी पर इस तरह की सफल सर्जरी करने का मतलब है कि हमारी मेडिकल फैसलिटीज रूरल लेवल पर भी मजबूत हो रही है. उन्होंने सक्सेसफुल सर्जरी के लिए अस्पताल मैनेजमेन्ट का शुक्रिया अदा किया.
इसके अलावा, डॉ. इजाज बट ने बताया कि सीएचसी राजपुरा में की गई ये सर्जरी पहली बार में ही सक्सेसफुल रही . उन्होंने कहा कि डीसी पुलवामा डॉ. बशारत कयूम ने सीएचसी राजपोरा को अच्छे इक्वीपमेन्टस मुहैया करवाये . जिसके कारण हम ये सर्जरी कर पाये...