JK Traffic Police : ट्रैफ़िक पुलिस की कार्रवाई का दिखने लगा असर, 15 दिनों में 5 हज़ार गाड़ियां हुईं ज़ब्त !
Anti Traffic Rules Violation Mission : श्रीनगर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान, ट्रैफिक पुलिस ने पिछले सिर्फ़ 15 दिनों में 5 हज़ार टू व्हीलर और 4 व्लीहर को ज़ब्त किया गया है...
Latest Photos
Jammu and Kashmir : ट्रैफ़िक पुलिस की तरफ़ से लगातार चलाई जा रही मुहिम का असर दिखने लगा है. दरअसल, श्रीनगर सिटी में ट्रैफ़िक निज़ाम लगातार बेहतर हो रह हैं. और लोगों को लंबे ट्रैफ़िक जाम से अब राहत मिलती जा रही है.
आपको बता दें कि पूरे जम्मू कश्मीर में ट्रैफ़िक पुलिस की तरफ़ से ट्रैफ़िक रूल का उल्लंघन करने वालों पर सख़्त कार्रवाई की जा रही है. ख़ास तौर पर माइनर्स यानि अंडर ऐज को गाड़ी चलाने से रोका जा रहा है और बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई हो रही है.
इस मुहिम का मक़सद बढ़ते सड़क हादसे को रोकना है. गौरतलब है कि घाटी में बढ़ते हादसों को की रोकथाम को लेकर श्रीनगर SSP Traffic City मुज़फ्फर शाह, और RTO Kashmir, shahnawaz Bukhari की देख-रेख में बड़े पैमाने पर मुहिम चलाई जा रही है. जगह-जगह नाका चेकिंग का भी आयोजन किया जा रहा है. इस कार्रवाई के दौरान, पुलिस ने पिछले सिर्फ़ 15 दिनों में 5 हज़ार टू व्हीलर और 4 व्लीहर को ज़ब्त किया गया है...
श्रीनगर में हुए 394 सड़क हादसे
गौरतलब है कि हालिया बरसों में श्रीनगर जिले में सड़क हादसों की तादाद में इजाफा दर्ज किया गया है. साल 2024 में अब तक 394 सड़क हादसे दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें 50 लोगों की मौत और 411 लोग जख्मी हुए.
जम्मू-कश्मीर में कुल 4,990 सड़क हादसे
वहीं, पूरे जम्मू कश्मीर की बात करें तो इस साल अब तक 4,990 सड़क हादसे रिकॉर्ड किए गए, जिनमें 703 लोगों की जान चली गई और 6,820 लोग जख्मी हुए.
ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने पर 2024 में अब तक 12 लाख लोगों के चालान काटे जा चुके हैं. इसमें सबसे ज्यादा 3.37 लाख चालान श्रीनगर जिले में ही काटे गए हैं. SSP ट्रैफिक ने टू व्हीलर राइडर्स को अपने साथ Extra हेलमेट रखने की भी हिदायत दी..
वहीं, ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से स्थानीय लोग भी खुश हैं. उनका कहना है कि इससे सड़कों पर होने वाले हादसों में कमी आएगी और लोग भी जागरूक होंगे...