Farmer Fair : सांबा में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए लगा 'किसान मेला', कई जिलों के किसान पहुंचे
Farmer fair at Samba Agricultural Science Centre : सांबा जिले में शनिवार को कृषि विज्ञान केंद्र में किसान मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कश्मीर (SKAUST) के वाइस चांसलर बी.एन. त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. उन्होंने ने ही इस किसान मेले का विधिवत तरीके से उद्घाटन किया.
Latest Photos
जम्मू कश्मीर Farmer Awarness : किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए सरकार द्वारा कई तरह की किसान कल्याण योजनाएं चलाई जा रही है जिनके ज़रिए किसानों को नई-नई तकनीक के साथ साथ दोगुनी आमदनी और जैवित खेती के बारे में जागरुक किया जा रहा है. इसी कड़ी में सांबा जिले में शनिवार को कृषि विज्ञान केंद्र में किसान मेले का आयोजन किया गया.
इस मेले में शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कश्मीर (SKAUST) के वाइस चांसलर बी.एन. त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. SKAUST के वीसी बीएन त्रिपाठी के अलावा इस मौके पर सांबा के डीसी अभिषेक शर्मा समेत अन्य विभागों के अधिकारी भी शामिल हुए.
SKAUST के वाइस चांसलर बीएन त्रिपाठी ने ही इस किसान मेले का विधिवत तरीके से उद्घाटन किया. इस दौरान, साम्बा सहित दूसरे जिलों के किसान पहुंचे. और उन्होंने तरह-तरह के स्टॉल लगाकर जागरूकता बढ़ाई.
इस मेले में खास बात ये रही कि, इसमें किसान महिलाओं ने भी अपने अपने स्टॉल लगाकर उनके द्वारा बनाये जा रहे विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट्स लगाए जिनकी वहां मौजूद लोगों ने खूब सराहना की. इसके अलावा, सब्ज़ी और फल प्रदर्शनी, पशु मेला सहित कई अन्य स्टॉल्स भी लगाए गए. यही नहीं किसानों को तरह तरह की तकनीक और उनके लाभ के बारे में जानकारी भी दी गई.
वहीं, वीसी SKAUST ने भी इस मेले की सराहना की और उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले किसानों को सम्मानित भी किया.