Shopian : कुनबे का विस्तार करने में जुटी BJP, सैंकड़ों युवाओं ने बीजेपी का दामन थामा

Youth Joining BJP in Shopian : शोपियां में सोमवार को सैंकड़ों युवाओं ने बीजेपी का दामन थामा है.

Shopian : कुनबे का विस्तार करने में जुटी BJP, सैंकड़ों युवाओं ने बीजेपी का दामन थामा
Stop

शोपियां Bjp in kashmir : लोकसभा चुनाव से पहले हर पार्टी अपना कुनबा मजबूत करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में युवाओं की बड़ी फौज बीजेपी में शामिल हुई है.

हाल ही में, शोपियां जिले के टाउनहॉल में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग हुई जहां शोपियां के अलग-अलग गांव से आए लोगों को पटका पहनाकर पार्टी में प्रवेश कराया गया. जो लोगों ने पार्टी में शामिल हुए हैं, उनमें ज्यादातर युवा वर्ग के लोग हैं. 

बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजा वसीन की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में पार्टी के अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूदगी में ज़ैनापोरा निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न गांवों के कई युवाओं का पार्टी में इस्तकबाल किया गया. 

इस दौरान, पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कई तरह की चर्चाएं भी की गईं. 

इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता राजा वसीम ने कहा कि, अब वो दिन चले गए, लोग पारंपरिक पार्टियों को खारिज कर रहे हैं और विकास कार्यों का हिस्सा बनने की उम्मीद कर रहे हैं.' 

बता दें कि, लोकसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिनों का वक्त बाकी बचा है. ऐसे में जहां हर पार्टी अपना कुनबा मज़बूत करने में जुटी है तो वहीं, बीजेपी भी अपने कुनबे का विस्तार करने में लगी है. और चुनाव के मद्देनज़र पार्टी ने अपना प्रचार अभियान तेज़ कर दिया है.

बात करें जम्मू-कश्मीर की, तो माना जा रहा है कि यहां बीजेपी पहाड़ी, गुज्जर-बकरवाल समुदाय के लोगों और युवाओं को लेकर आगे बढ़ रही है. पार्टी में पिछले कई दिनों से नए लोगों के जुड़ने का सिलसिला लगातार जारी है. 

हालांकि बीजेपी की इस तैयारी का नतीजा क्या होगा ये तो लोकसभा चुनाव के बाद ही पता चल सकेगा. मगर तीन विधानसभा चुनाव में बेहतरीन जीत के बाद पार्टी हौंसले बुलंदी पर हैं. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io