BJP Membership Program : शोपियां में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने थामा बीजेपी का दामन, ज़मीनीं स्तर पर पार्टी को करेंगे मजबूत...
J&K BJP : शोपियां में दर्जनों कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल. सीनियर लीडरान ने किया स्वागत. पार्टी की मज़बूती पर दिया ज़ोर. अन्य पार्टियों पर लीडर्स ने साधा निशाना.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के शोपियां के टाउनहॉल में बीजेपी की ओर से एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया. जिसमें दर्जनों कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए .
इस दौरान, बीजेपी के सीनियर लीडरान, राजा वसीम समेत अन्य नेताओं ने सभी का पार्टी में स्वागत किया . इस मौक़े पर लीडरान ने कार्यकर्ताओं को ग्रासरूट लेवल पर पार्टी को मज़बूत करने की हिदायत दी.
वहीं राजा वसीम ने बयान देते हुए कहा कि लोग अब पुरानी रिवायती पार्टियों को ठुकरा रहे हैं और विकास वाली पार्टी बीजेपी के साथ जुड़ रहे हैं ...