Doda Encounter : डोडा के पटनीटॉप इलाके में एनकाउंटर जारी, तीन आतंकी घायल और मौके से बरामद हुई M4 राइफल !
Terrorist Encounter : बुधवार सुबह अकर के जंगलों में इस मुठभेड़ की शुरूआत हुई. सुरक्षाबलों के मुताबिक, इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. जिसके चलते, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है. सुरक्षाबलों के इस ऑपरेशन के चलते इलाके में हालात तनावपूर्ण हैं.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : डोडा जिले के अकार जंगल में सुरक्षाबलों और आतंकी के बीच मुठभेड़ जारी है. सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ में एक आतंकी के घायल होने की खबर है.
आपको बता दें कि ऑपरेशन के दौरान, सुरक्षाबलों ने मौके से एक एम 4 राइफल (M4 rifle) भी बरामद की है. घटनास्थल पर मिले खून के निशानों से आतंकी के घायल होने का अंदाजा लगाया जा रहा है.
गौरतलब है कि आज सुबह अकर के जंगलों में इस मुठभेड़ की शुरूआत हुई. सुरक्षाबलों के मुताबिक, इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. जिसके चलते, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है. सुरक्षाबलों के इस ऑपरेशन के चलते इलाके में हालात तनावपूर्ण हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय सेना की ओर से जारी एक रिपोर्ट में पटनीटॉप अकर वन क्षेत्र में आतंकियों के साथ मुठभेड़ की पुष्टि की गई थी. हालांकि, सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी भी जारी है...