AAP Candidate Wins : आम आदमी पार्टी के मेहराज मलिक ने डोडा सीट पर बाजी मारी...
Jammu Kashmir Assembly Intakhab 2024 : बीजेपी और कांग्रेस के दबदबे वाले चुनावी मैदान में मेहराज की जीत काफी अहम है. मलिक की जीत को आम आदमी पार्टी (AAP) के शासन और स्थानीय विकास के संदेश की बढ़ती अपील के रूप में देखा जा रहा है.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार मेहराज मलिक ने डोडा (East) विधानसभा सीट पर 4,770 वोटों के अंतर के साथ जीत दर्ज की है. बता दें कि यह जीत इस विधानसभा क्षेत्र में AAP के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. क्योंकि मलिक के जमीनी स्तर के अभियान ने मतदाताओं को खूब प्रभावित किया.
गौरतलब है कि बीजेपी और कांग्रेस के दबदबे वाले चुनावी मैदान में मेहराज की जीत काफी अहम है. मलिक की जीत को आम आदमी पार्टी (AAP) के शासन और स्थानीय विकास के संदेश की बढ़ती अपील के रूप में देखा जा रहा है.
आपको बता दें कि मेहराज मलिक ने डोडा सीट पर बाजी मारी है. दरअसल, मेहराज मलिक ने 4770 वोटों के अंतर के साथ सीट पर जीत दर्ज की है. मेहराज मलिक ने BJP उम्मीदवार ज्ञान सिंह राणा को 4770 वोटों से हराया है.
बता दें कि मेहराज मलिक ने कुल 22944 वोट हांसिल किए हैं.