Breaking News : पुंछ में पुलिस पर घातक हमला, एक अधिकारी समेत 5 जवान घायल
Attack on Police : जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले से पुलिस पर घातक हमले की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि जिले की मेंढर सब डिविजन में स्थित पुलिस थाने में शनिवार को कुछ लोगों और पुलिसवालों के बीच बड़ी झड़प हो गई जिसमें पुलिस के 5 जवान बुरी तरह जख्मी हो गए.
Latest Photos
जम्मू Attack on Police : जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले से पुलिस पर घातक हमले की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि जिले की मेंढर सब डिविजन में स्थित पुलिस थाने में शनिवार को कुछ लोगों और पुलिसवालों के बीच बड़ी झड़प हो गई जिसमें पुलिस के 5 जवान बुरी तरह जख्मी हो गए. घायल पुलिसकर्मियों में एक अधिकारी भी बताया जा रहा है.
सूत्रों की माने तो कुछ युवाओं ने एक पुलिसकर्मी पर अचानक मेंढर बाजार में हमला किया. जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उस हमलावर को पकड़कर थाने ले गए. कहा जा रहा है कि उसी हमलावर को बचाने थाने पहुंचे 15 से 20 लोगों ने पुलिस के जवानों के साथ हाथापाई की. यहां तक की उन्होंने गेट तोड़ने की कोशिश भी की.
यही नहीं, गुस्साए लोगों ने पुलिस जवानों पर हमला भी कर दिया जिसमें एक अधिकारी समेत 5 पुलिस जवान बुरी तरह घायल हो गए. वहीं, अपने बचाव में पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया जिसके बाद 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
जब इस घटना के बारे में मेंढर थाना प्रभारी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जल्द मीडिया को पूरी जानकारी दी जाएगी. लेकिन तब तक थाने में मीडिया को जाने की इजाज़त नही है.