Weather Update:जम्मू-कश्मीर में बढ़ा दिन का तापमान, पहाड़ी इलाक़ों में बर्फ़बारी की उम्मीद, जानें मौसम का हाल
Weather Update : श्रीनगर में फ़िलहाल मौसम ख़ुश्क है और दर्ज ए हरारत में भी इज़ाफ़ा दर्ज किया जा रहा है.
Latest Photos


Weather Update: जम्मू-कश्मीर में दो सप्ताह से मौसम लगातार साफ रहने लगा है. जम्मू तापमान सामान्य से 3.0 डिग्री चढ़कर 24.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. तेज धूप होने लगी है. कटड़ा में भी अधिकतम तापमान सामान्य से 3.8 डिग्री चढ़कर 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, कश्मीर के अधिकांश इलाके में दिन के वक्त में दिन का तापमान सामान्य से 4 से 8 डिग्री ऊपर चल रहा है. लेकिन ज्यादातर इलाकों में रात का पारा अभी भी शून्य डिग्री से नीचे है. मौसम विज्ञान के अनुसार श्रीनगर में 18 से 21 फ़रवरी के बाद मैदानी इलाक़ों में बारिश और पहाड़ी इलाक़ों में बर्फ़बारी की उम्मीद है.
मौसम विभाग का कहना है कि पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होने से यात्रियों और पर्यटकों को प्रशासन और यातायात विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी के तहत यात्रा करने की सलाह जारी की गई है. जम्मू में अब मौसम साफ रहने की उम्मीद है और दोपहर के वक्त गर्मी का अहसास होता है. श्रीनगर में तापमान सामान्य से 6.0 डिग्री चढ़कर 15.5, पहलगाम में सामान्य से 4.7 डिग्री चढ़कर 11.1, गुलमर्ग में सामान्य से 6.2 डिग्री चढ़कर 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.