Poonch : गहरी खाई में गिरी एक मारुति कार, एक शख्स की दर्दनाक मौत

Horrific Car Accident in Poonch : जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह ये मारूति कार जिले के अराई गांव से रवाना हुई थी. लेकिन अराई गांव से मंडी तहसील तक पहुंचते की कार अचानक बेकाबू हो गई और गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई.

Poonch : गहरी खाई में गिरी एक मारुति कार, एक शख्स की दर्दनाक मौत
Stop

जम्मू कश्मीर : जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में एक बड़ा हादसा पेश आया है. यहां एक मारूति कार गहरी खाई में गिर गई जिसमें 1 शख्स की दर्दनाक मौत हो गई. 

जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह ये मारूति कार जिले के अराई गांव से रवाना हुई थी. लेकिन अराई गांव से मंडी तहसील तक पहुंचते की कार अचानक बेकाबू हो गई और गहरी खाई में जा गिरी.

पुलिस ने बताया है कि इस हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वाले ही शिनाख्त मुहम्मद अल्ताफ पुत्र मुहम्मद इसाकना नाम से हुई है. मुहम्मद अल्ताफ अराई गांव का ही निवासी था. और किसी काम से मुहम्मद अल्ताफ अपने गांव से रवाना हुआ था. 
 
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस फौरन मौके पर पहुंच गई और इस घटना का संज्ञान लेते हुए इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io