Breaking News: बडगाम के बीरवाह में ओजीडब्ल्यू मॉड्यूल का भंडाफोड़
Terrorist Module Busted in Budgam: मॉड्यूल का नेतृत्व रोमेन रसूल शेख और इरफ़ान नज़ीर शेख कर रहे थे. इन दोनों को ही जांच के दौरान लश्कर के पाकिस्तानी हैंडलर द्वारा हेरफेर करते हुए पाया गया था.
Latest Photos


Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में बडगाम पुलिस ने बीरवाह इलाके के सात लोगों के एक टेरर मॉड्यूल को खत्म कर दिया है. ये व्यक्ति बीरवाह इलाके और उसके आसपास पोस्टर चिपकाकर देश विरोधी आतंकवादी प्रचार-प्रसार में शामिल थे.
गौरतलब है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान रोमेन रसूल शेख, इरफान नजीर शेख, रिजवान नजीर शेख, साहिल जाविद शेख सभी बोनेट बीरवाह के निवासी हैं. वहीं, जहांगीर बशीर मीर, तारिक अशरफ शेख, दोनों उटलीगाम बीरवाह के निवासी और शाकिर लतीफ पठान, बीरवाह के गांधीपोरा के निवासी के रूप में की गई.
मॉड्यूल का नेतृत्व रोमेन रसूल शेख और इरफ़ान नज़ीर शेख कर रहे थे. इन दोनों को ही जांच के दौरान लश्कर के पाकिस्तानी हैंडलर द्वारा हेरफेर करते हुए पाया गया था.
इसके अलावा, अधिकारियों ने इस मामले और ज्यादा जांच की तो यह भी सामने आया कि ये दोनों ने स्थानीय प्रेरक के रूप में कार्य करते हुए बाकि के पांच व्यक्तियों को सौंपे गए कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिया करते थे.
आपको बता दें कि गुरूवार को पकड़े गए इन लोगों के पास से आपत्तिजनक साक्ष्य भी बरामद किए गए हैं. वहीं, पुलिस और जांच अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं.