Breaking news: LoC बॉर्डर पर मिला AGL बम, इलाके में मचा हड़कंप...
Grenade Found near LoC Border: मानकोट सेक्टर में बलनोी इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे सेना के जवानों को एक पुराना AGL ग्रेनेड मिला.
Latest Photos


Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले की मेंढर सब डिविजन में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के पास एक AGL बम बरामद होने से हड़कंप मच गया. दरअसल, मानकोट सेक्टर में बलनोी इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे सेना के जवानों को एक पुराना AGL ग्रेनेड मिला.
जिसके बाद, इस विस्फोटक की सूचना सेना के बम निरोधक दस्ते को दी गई. बाद में बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंची और उसे निष्क्रिय कर दिया.