BJP on NC Manifesto : जी किशन रेड्डी ने NC मेनिफेस्टो पर किया हमला, बताया जम्मू कश्मीर को बांटने वाला !
G Kishan Reddy : मीडिया से बात करते हुए जी किश्न रेड्डी ने कहा कि मोदी सरकार ने आर्टिकल 370 को खत्म कर जम्मू कश्मीर के लोगों को सबसे बड़ी राहत दी. नेशनल कॉन्फ्रेंस के इंतेखाबी मंशूर की तनकीद करते हुए उन्होंने कहा कि ये जम्मू कश्मीर के लोगों को बांटने वाला है.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर असेंबली इलेक्शन 2024 के BJP इंचार्ज और कैबिनेट मंत्री जी किशन रेड्डी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस इत्तेहाद की तनकीद करते हुए कहा कि दोनों पार्टियां एक बार जम्मू कश्मीर को बदअमनी के रास्ते पर ले जाना चाहती हैं.
जम्मू में मीडिया से बात करते हुए जी किश्न रेड्डी ने कहा कि मोदी सरकार ने आर्टिकल 370 को खत्म कर जम्मू कश्मीर के लोगों को सबसे बड़ी राहत दी. नेशनल कॉन्फ्रेंस के इंतेखाबी मंशूर की तनकीद करते हुए उन्होंने कहा कि ये जम्मू कश्मीर के लोगों को बांटने वाला है.