Poonch: तीन साल पहले असम से भटक कर कश्मीर पहुंचा मानसिक पीड़ित, सोशल मीडिया ने परिवार से मिलाया
आज कल के ज़माने में लोग अपनों की देखभाल नहीं करते है वही रोज़ाना उसकी देखभाल करना, खाना-पीना व अन्य सुविधाएं एम्बुलेंस का ड्राइवर मीर मोहम्मद ही करता रहा. अस्पताल प्रशासन ने उस की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली जिस के बाद असम में एक सियासी नेता द्वारा उसकी तस्वीर को ट्वीट किया गया जिस के बाद उसकी पहचान की गई
Latest Photos
Poonch: सोशल मीडिया के ज़माने में हर चीज़ मिनटों में वायरल हो जाती है वहीं ऐसे में सोशल मीडिया के बहुत फायदे भी हैं. ऐसा ही पुंछ जिले के मेंढर में तीन वर्षों से लापता शख्स के साथ हुआ. इस शख्स की दिमागी हालत दुरूस्त नहीं है. जिस वजह से वह अपने घर से करीब 3 सालों तक लापता रहा था. इस व्यक्ति की पहचान जयदेव ब्रह्मा पुत्र सालिश ब्रह्मा के रूप में हुई है. जो की आसाम राज्य के जिला कोकराझार का रहने वाला है. वही इस की पहचान होने के बाद आसाम पुलिस से राब्ता किया गया और फिर आसाम पुलिस मेंढर आ कर उसे ले गई.
डॉक्टर्स का दिखा मानवीय चेहरा
इसी के साथ ही सरहदी पुंछ जिले के मेंढर सब डिवीज़न में स्वास्थ्य विभाग का मानवीय चेहरा देखने को मिला. एक अज्ञात मानसिक पीड़ित व्यक्ति के साथ अच्छा सुलूक ही नहीं बल्कि उसका इलाज भी किया गया. इतना ही नहीं शख्स को बिछड़े परिवार से मिलवाने के लिए असम पुलिस को सौंप दिया गया.
3 सालों से था लापता
जानकारी के मुताबिक पुंछ जिले की मेंढर सब डिवीजन में एक अज्ञात व्यक्ति पिछले तीन सालों से मेंढर की सड़कों पर पड़ा रहता था और जो भी कोई उसे खाने को दे तो खा लेता था. मानसिक पीड़ित होने के बाद भी उस शख्स ने कभी किसी को तंग नहीं करता था. वहीं इसी महीने की 6 अगस्त को किसी गाड़ी की टककर से वो घायल हो गया था. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मेंढर अस्पातल के BMO डॉक्टर परवेज़ अहमद खान को सूचना दी और अस्पताल से तुरंत एम्बुलेंस भेजी गई. जिसके बाद उसे अस्पताल लाकर इलाज किया गया. साथ ही उस का हम सहायक बना एम्बुलेंस ड्राइवर जो उसे वहां से रेस्क्यू कर लाया था. BMO मेंढर डॉक्टर परवेज़ अहमद खान ने उसकी देखरेख कर उसका इलाज किया.
मिसाल बना अस्पताल प्रशासन
आज कल के ज़माने में लोग अपनों की देखभाल नहीं करते है वही रोज़ाना उसकी देखभाल करना, खाना-पीना व अन्य सुविधाएं एम्बुलेंस का ड्राइवर मीर मोहम्मद ही करता रहा. अस्पताल प्रशासन ने उस की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली जिस के बाद असम में एक सियासी नेता द्वारा उसकी तस्वीर को ट्वीट किया गया जिस के बाद उसकी पहचान की गई. असम पुलिस द्वारा जम्मू कश्मीर पुलिस को संपर्क किया गया जिस के बाद आज असम पुलिस के सब इंस्पेक्टर व अन्य साथी यहां पहुंचे और उन्होंने उस व्यक्ति से मुलाकात कर साथ ले गए.