Shopian : शोपियां में Apni Party ने किया 'कार्यकर्ता सम्मेलन' का आयोजन

Apni Party convention Program : जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी ने भी बड़ा शोपियां में जोरदार कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया.  जिले के कांजीउल्लार गांव में इस सम्मेलन का आयोजन हुआ.

Shopian : शोपियां में Apni Party ने किया 'कार्यकर्ता सम्मेलन' का आयोजन
Stop

जम्मू Apni Party: लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है. ऐसे में जहां एक तरफ हर पार्टी सत्ता में आने के लिए जोर लगा रही है तो वहीं इस बीच जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी ने भी बड़ा शोपियां में जोरदार कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया.  जिले के कांजीउल्लार गांव में इस सम्मेलन का आयोजन हुआ. 

इस सम्मेलन की अध्यक्षता पार्टी प्रमुख अल्ताफ बुखारी ने की. इस मौके पर उनके साथ उपाध्यक्ष जफर मंहास, प्रभारी निर्वाचन क्षेत्र ज़ैनापोरा गौहर हसन वानी और डीडीसी सदस्य ताहिर अहमद मीर समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे. 

इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. जहां उन्होंने कई समस्याओं पर रोशनी डाली. पार्टी प्रमुख अल्ताफ बुखारी ने अपने संबोधन के दौरान मकामी लोगों को आश्वासन दिया कि, वो सार्वजनिक मुद्दों और शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान सुनिश्चित करने के लिए सब कुछ करेंगे. 

इसके अलावा, पार्टी प्रमुख ने अन्य राजनीतिक दलों पर उनके भ्रामक राजनीतिक आख्यानों के लिए हमला बोला. साथ ही उन्होंने पीएम के जम्मू-कश्मीर दौरे का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जम्मू-कश्मीर दौरा अच्छा है और मैं उनके दौरे का स्वागत करता हूं. आगे उन्होंने कहा कि, उम्मीद है कि प्रधानमंत्री का जम्मू-कश्मीर दौरा सकारात्मक बदलाव लाएगा और जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए बेहतर होगा.
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io