Landslide : जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में फिर हुआ भूस्खलन, जम्मू-श्रीनगर हाइवे बंद

Landslide in Ramban : अधिकारियों ने कहा कि, जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर कई जगहों पर भूस्खलन हुआ जिसके बाद यहां वाहनों की आवाजाही पर अस्थायी रोक लगा दी गई है. उन्होंने बताया कि, 'रामबन जिले के मेहाड़, तबेला चामलवास और बनिहाल में भारी भूस्खलन के चलते हाइवे पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है. 

Landslide : जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में फिर हुआ भूस्खलन, जम्मू-श्रीनगर हाइवे बंद
Stop

जम्मू कश्मीर Landslide : जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले से बड़े पैमाने पर भूस्खलन की खबर है. सोमवार को ट्रैफिक अथॉरिटीज़ के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है. 

अधिकारियों ने कहा कि, जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर कई जगहों पर भूस्खलन हुआ जिसके बाद यहां वाहनों की आवाजाही पर अस्थायी रोक लगा दी गई है. उन्होंने बताया कि, 'रामबन जिले के मेहाड़, तबेला चामलवास और बनिहाल में भारी भूस्खलन के चलते हाइवे पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है. 

इसके साथ ही, उन्होंने लोगों को NH 44 पर यात्रा नही करने की हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि, लोगों मौसम में सुधार होने और सड़क साफ होने तक इस हाइवे पर यात्रा करने से बचें.' आगे अधिकारियों ने कहा, 'लोगों इस हाइवे पर यात्रा शुरू करने से पहले ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट (TCU) से संपर्क करें.' 

आपको बता दें कि, जम्मू-कश्मीर में सोमवार को काफी बर्फबारी और बारिश हुई है जिससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. साथ ही, हिमालयी इलाकों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. 

जहां तक बात है NH 44 बंद होने की, तो आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी यहां यातायात बाधित हुआ था. भारी बारिश की वजह से यहां कई जगहों पर लैंडस्लाइड हो गया था. जिसके बाद मलबा हटाने के कार्य को करने के लिए इस हाइवे को बंद करना पड़ा. इस दौरान वहां 400 से ज्यादा वाहन फंस गए थे. इसके बाद 2 दिन के बाद, नेशनल हाईवे अथॉरिटी और ट्रैफिक पुलिस के युद्ध स्तर प्रयास के बाद यहां यातायात फिर से बहाल किया गया. 

और अब एक बार फिर ये हाइवे बंद है और लोगों को हिदायत दी है कि वो इस हाईवे पर जाने से बचें और अपनी यात्रों को स्थगित कर दें, जब तक मौसम ठीक ना हो जाए.
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io