Mehbooba Mufti : लोकसभा चुनाव से पहले I.N.D.I.A. को जम्मू-कश्मीर में एक और झटका, महबूबा मुफ्ती की पार्टी ने बनाई दूरी
PDP Big shock to INDIA Alliance : आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारुक अब्दु्ल्ला ने ये कहकर इंडिया गठबंधन को तगड़ा झटका दिया था कि उनकी पार्टी अपने बलबूते पर चुनाव मैदान में उतरेगी. और अब पीडीपी चीफ महबूबा मुर्फी ने भी अकेले चुनाव लड़ने की बात कही है.
Latest Photos
जम्मू कश्मीर Mehbooba Mufti: लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले I.N.D.I.A. से जम्मू कश्मीर में एक और पार्टी दूरी बना ली है. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने भी लोकसभा चुनाव में अलग कैंडिडेट उतारने का ऐलान किया है. जल्द ही पार्टी की पार्लियामेंट्री कमिटी, कैंडिडेट्स के नाम का खुलासा करेगी.
आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारुक अब्दु्ल्ला ने ये कहकर इंडिया गठबंधन को तगड़ा झटका दिया था कि उनकी पार्टी अपने बलबूते पर चुनाव मैदान में उतरेगी. और अब पीडीपी चीफ महबूबा मुर्फी ने भी अकेले चुनाव लड़ने की बात कही है.
दरअसल हाल ही में मध्य कश्मीर में पीडीपी की लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मीटिंग हुई थी. इस मीटिंग में पार्टी के वरिष्ठ वाइस प्रेसिडेंट अब्दुल रहमान वीरी, जनरल सेक्रेटरी डॉ. महबूब बेग और गुलाम नबी लोन हंजुरा, एडिशनल जनरल सेक्रेटरी आशिया नकाश, पूर्व मंत्री नईम अख्तर और जहूर अहमद मीर के सहित जिला अध्यक्ष, निर्वाचन क्षेत्र प्रभारी और क्षेत्रीय अध्यक्ष मौजूद थे.
इस मीटिंग में ही पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि, 'आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उनकी पार्टी पूरी तरह तैयार है और जल्द ही प्रदेश में लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम बताए जाएंगे.
महबूबा ने कहा कि, पार्टी की पार्लियामेंट्री बोर्ड इस बात का फैसला करेगी कि चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नाम क्या होंगे. उन्होंने आगे ये कहा कि, सद्र मोहम्मद सरताज मदनी के नेतृत्व में पार्टी का संसदीय बोर्ड प्रत्याशियों को अंतिम रूप देगा.
आपक बता दें कि अब से कुछ दिन पहले फारुक अब्दुल्ला ने किसी अन्य पार्टी के साथ सीट शेयर करने से इनकार करते हुए इंडिया गंठबंधन से दूरी बनाई थी और अब महबूबा मुफ्ती की बातों से ये साफ जाहिर हो रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने भी इंडिया गठबंधन को तगड़ा झटका दिया है.