Yami Gautam: क्या शादी के बाद पेरेंट्स बनने वाले हैं ये कपल, इस एक्ट्रेस ने दुपट्टे से छिपाया बेबी बंप, प्रोग्नेंसी की फैली अफ्वाह

Yami Gautam: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसके बाद कयार लगाए जा रहे हैं कि यामी गौतम प्रेग्नेंट हैं. यामी गौतम ने डायरेक्टर आदित्य धर के साथ शादी की थी.

Yami Gautam: क्या शादी के बाद पेरेंट्स बनने वाले हैं ये कपल, इस एक्ट्रेस ने दुपट्टे से छिपाया बेबी बंप, प्रोग्नेंसी की फैली अफ्वाह
Stop

Yami Gautam Pregnancy Rumours: एक्ट्रेस बॉलीवुड यामी गौतम ने डायरेक्टर आदित्य धर संग साल 2021 में शादी की थी. इस कपल की शादी को तीन साल पूरे हो चुके हैं, ऐसा लग रहा है यामी फैंस को गुड न्यूज देने वाली है. दरअसल, एक्ट्रेस के प्रेग्नेंसी के रूमर्स छाए हुए हैं.

क्या यामी गौतम हैं प्रेग्नेंट?
बता दें, यामी गौतम और आदित्य धर को हाल ही में मुंबई में देखा गया था. इस दौरान एक्ट्रेस यामी पिंक कलर के एथनिक आउटफिट में नजर आई थीं. जिसमें यामी बेहद प्यारी लग रही थीं. वहीं आदित्य धर व्हाइट कुर्ता पाजामा पर ब्लू कलर की नेहरू जैकेट पहने हुए काफी हैंडसमलग रहे थे. इस दौरान जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा, वो था एक्ट्रेस के दुपट्टा कैरी करने का तरीका इसमें यामी दुपट्टे से अपना बेबी बंप छुपा रही थीं. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. तस्वीरें वायरल होने के बाद फैंस का सोशल मीडिया पर कहना है कि यामी प्रग्नेंट हैं.

यामी ने छिपाया अपना टमी
पैपराजी को पोज देते वक्त यामी अपने टमी को दुपट्टे से छिपाया. इसके बाद सोशल मीडिया पर ये खबर आने लगी कि यामी प्रेग्नेंट हैं. हालांकि यामी और आदित्य धर की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है. यामी गौतम और आदित्य धर की शादी साल 2021 में हुई थी. फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक'  के सेट पर दोनों की मुलाकात हुई थी, जिसके बाद से ही यामी गौतम और आदित्य धर एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. 

यामी गौतम की आने वाली फिल्म 
यामी गौतम के फिल्मों की बात करें तो यामी ने आयुष्मान खुराना के साथ विक्की डोनर से अपने करियर की शुरुआत की थी. एक्ट्रेस की लास्ट रिलीज फिल्म 'ओएमजी 2' में नजर आई थीं. साल 2023 में ओटीटी पर उनकी लॉस्ट और चोर निकल के भागा रिलीज हुई थी. वहीं अब यामी गौतम प्रिया मणि के साथ शो आर्टिकल 370 में नजर आने वाली हैं.

Latest news

Powered by Tomorrow.io