हिन्दुस्तान में ही नहीं पाकिस्तान में भी खासा मशहूर है वॉइस ऑफ़ कश्मीर नरगिस खातून

जम्मू कश्मीर का सिंगिंग टैलेन्ट नरगिस खातून आज किसी भी परिचय की मौहताज नहीं है। आज उन्हें जम्मू और कश्मीर ही नहीं पाकिस्तान में भी लोकप्रियता मिल रही है। नरगिस का जन्म जम्मू में एक छोटे से परिवार में हुआ था। उनके पिता छोटा सा व्यवसाय चलाते थे। आज वो अपने पूरे परिवार के साथ श्रीनगर में रहती है। नरगिस को गाने का शौक बचपन से ही था। वो अपने इस शौक को जब किसी के सामने पेश करती तो उनका गाना सुनने वाले एकटकटकी लगाये उन्हें सुनते जाते थे।

हिन्दुस्तान में ही नहीं पाकिस्तान में भी खासा मशहूर है वॉइस ऑफ़ कश्मीर नरगिस खातून
Stop

श्रीनगर : कहते है अगर आप दिल से कुछ करना चाहते हो तो ऐसा कुछ भी नामुमकिन नहीं जो इंसान चाह ले और कर न सके, ऐसा ही टैलेन्ट जम्मू की नरगिस खातून की गायकी में है और अपने इस टैलेन्ट को अपना करियर बनाने के लिए उनकी मेहनत शानदार है। स्कूल में गाने से लेकर प्रोफेसनल सिगिंग तक कैसा रहा नरगिस का सफर पढ़िए हमारी इस खास रिपोर्ट में  

जम्मू कश्मीर का सिंगिंग टैलेन्ट नरगिस खातून आज किसी भी परिचय की मौहताज नहीं है। आज उन्हें जम्मू और कश्मीर ही नहीं पाकिस्तान में भी लोकप्रियता मिल रही है। नरगिस का जन्म जम्मू में एक छोटे से परिवार में हुआ था। उनके पिता छोटा सा व्यवसाय चलाते थे। आज वो अपने पूरे परिवार के साथ श्रीनगर में रहती है। नरगिस को गाने का शौक बचपन से ही था। वो अपने इस शौक को जब किसी के सामने पेश करती तो उनका गाना सुनने वाले एकटकटकी लगाये उन्हें सुनते जाते थे। स्कूल में पढ़ते हुये नरगिस ने स्कूल में होने वाले कार्यक्रमों में गायकी शुरू की, फिर वहां उनकी गायकी को बहुत पसन्द किया जाने लगा। वहीं से किसी शख्स ने उन्हें रेडियो में गाना गाने के लिए कहा और नरगिस ने उनकी बात को मानते हुये गाना शुरू कर दिया और फिर पीछे मुड़ के नहीं देखा।

नरगिस ने शुरूआत में दूरदर्शन के लिए बच्चों के शौ में लगभग 9 गाने गाये, गायकी में उनका मन ऐसा लगा कि उनकी पढ़ाई पर भी उसका थोड़ा असर पड़ा। अभी नरगिस खातून बीबीए कर रही है। गाने के अपने शौक को आज भी संजोय हुए है। नरगिस के गाने को सुनकर बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की । नरगिस के टैलेन्ट को गायक और गीतकार दोनों के रूप में खासा पसन्द किया जा रहा है।

वो पहले अपने गीतों को खुद लिखती है फिर उसकी धुन भी खुद ही बना देती है। सोशल मीडिया पर अपलोड गाने को सुनकर पाकिस्तान में स्टार गायक नरगिस को बधाई दे रहे है। पाकिस्तानी गायक अली जफर ने ट्वीटर पर नरगिस का काफी उत्साह वर्धन किया और उनके अपलोड गाने की बढ़ती लोकप्रियता पर उनको बुहुत बधाई दी।  नरगिस का कहना है कि उन्हें तब बहुत अच्छा लगता है जब बड़े बड़े उस्ताद और गायक उनके गानों को सोशल मीडिया पर पसन्द करते है उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते है। उनका मानना है कि अगर आप कुछ युनिक गाते है तभी लोग आपकों पसन्द करते है। 

जम्मू कश्मीर की सिन्गिंग टैलेन्ट नरगिस खातून दिन ब दिन काफी फैमस होती जा रही है और सोशल मीडिया के तमाम आयामों पर उनके फोलोवर्स लगातार बढ़ रहे है। उनके टैलेन्ट को देश में ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी पसन्द किया जा रहा है। खुद खाने लिखना खुद गाना और खुद ही उनकी धुन बनाकर कम समय में नाम कमाने वाली नरगिस खातून आज अपनी लोकप्रियता के कारण जम्मू कश्मीर का फेम बन चुकी है। 

 

Latest news

Powered by Tomorrow.io