बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही गदर मचाएंगे सनी देओल, 'गदर- 3' का हुआ ऐलान

गदर और गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने गदर 3 बनाने की पुष्टी की है. इसकी कहानी भी लॉक कर दी गई है. इस फिल्म को ज़ी स्टूडियोज़ ने हरी झंडी दे दी है.

बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही गदर मचाएंगे सनी देओल, 'गदर- 3' का हुआ ऐलान
Stop

Sunny Deol Gadar 3 Confirm: सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने बीते साल बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था.  सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने बीते साल सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. इसके बाद फैंस फिल्म के तीसरे पार्ट का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. गदर 2 के बाद  मेकर्स की तरफ से एक बयान सामने आया है.  जिसमें गदर 3 की बात कही गई है यानि गदर-3 बनाने की पुष्टी की है. यानि एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाले है, तारा सिंह. गदर 3 के निर्देशक अनिल शर्मा और उनकी टीम 'गदर 3' की कहानी को लेकर विचारों पर काम करना शुरू कर चुके है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गदर और गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने 'गदर 3' बनाने बात कंर्फम कर दी है. 

आखिर क्या होगी गदर 3 की कहानी 
बताया जा रहा है, 'गदर 3' की कहानी भी भारत-पाकिस्तान पर अधारित होगी. यह फिल्म पहली गदर और गदर 2 से बिल्कुल अलग होगी जिसमे धमाकेदार एक्शन देखने को मिलेगा. फिल्म की शूटिंग 2025 में शुरू हो सकती है. फिलहाल निर्देशक अनिल शर्मा अपनी आने वाली फिल्म 'जर्नी' की शूटिंग में व्यस्त है. फिल्म 'जर्नी'  में उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर नजर आने वाले है. 

बॉर्डर का भी बनेगा सीक्वल 
सनी देओल की सुपरहिट फिल्म बॉर्डर का भी सीक्वल जल्द ही बनने वाला है. फिल्म बॉर्डर साल 1997 में आई थी, जो भारत-पाकिस्तान युद्ध पर थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर  कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे..

Latest news

Powered by Tomorrow.io