Shah Rukh Khan Dunki OTT Release: शाहरुख खान की 'डंकी' ओटीटी पर मचा रही है धमाल, खुशी से झूम उठे फैंस

Shah Rukh Khan Dunki OTT Release: शाहरुख खान, तापसी पन्नू और विक्की कौशल की फिल्म 'डंकी' साल 2023 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था।

 Shah Rukh Khan Dunki OTT Release: शाहरुख खान की  'डंकी' ओटीटी पर मचा रही है धमाल, खुशी से झूम उठे फैंस
Stop

Shah Rukh Khan Dunki OTT Release: शाहरुख खान की डंकी आखिरकार ओटीटी के नेटफिल्स पर आ ही गई है. शाहरुख खान के फैंस पिछले काफी वक्त से डंकी का ओटीटी पर आने का इंतेजार कर रहे थे. वैलेंटाइन डे पर शाहरुख खान और डंकी सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड भी हुए, इसके थोड़ी देर बाद फिल्म को स्ट्रीम को नेटफिल्स पर कर दिया गया.

डंकी के थिएटर्स रिलीज के बाद इस बात को लेकर सस्पेंस बना हुआ था कि आखिरकार फिल्म किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. लेकिन तमाम अटकलों के बाद नेटफिल्स ने राइट्स खरीद लिए है.

शाहरुख खान की जवान की तरह डंकी के ओटीटी राइट्स भी नेटफ्लिक्स के हिस्से आई है. यह फिल्म वैलेंटाइन डे के बाद 15 फरवरी को फिल्म को नेटफिल्स पर आ गई है. नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ऑफिशियल पोस्ट शेयर किया है और  इस बात कि जानकारी दी और अगर अपने अभी तक किंग खांन फिल्म डंकी नही देखी है तो आप नेटफिल्स  पर देख सकते है 
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io