Rahat Fateh Ali Khan: बाल पकड़कर नौकर की पीटाई, पाकिस्तानी सिंगर का सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

Rahat Fateh Ali Khan:सोशल वीडियों पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान को अपने नौकर को चप्पल से मारते दिखाई दे रहे है.पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान अपने नौकर को चप्पव से पीटते है.

Rahat Fateh Ali Khan: बाल पकड़कर नौकर की पीटाई, पाकिस्तानी सिंगर का सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
Stop

Rahat Fateh Ali Khan: पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. सोशल वीडियों पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान को अपने नौकर को चप्पल से मारते दिखाई दे रहे है. पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान अपने नौकर को चप्पल से पीटते है, और अपने नौकर से पूछते नजर आ रहे है. कि आखिर टेबल पर रखी शराब की बोतल कहां गई. राहत, कि ये वीडियों सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना कर रहे हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि राहत, नौकर से अपनी बोतल के बारे में पूछते है, नौकर के बाल पकड़ते हैं, और फिर चप्पलों से पीटने लगते हैं, चप्पल लेकर उसके सिर पर जोर-जोर से मारते हैं.  कुछ लोग राहत को रोकने की कोशिश भी करते हैं.पीटाई होने से नौकर डरकर दूर जाता है. तो वो उसके पास  राहत आ जाते हैं, फिर पूछते हैं किआखिर शराब की बोतल कहां गई?  इतनी देर में राहत फतेह अली खान दोबारा नौकर के बाल पकड़कर मारने लगते हैं.  नौकर मारते-मारते वह खुद गिर जाते है. जिसके बाद वहां आसपास खड़े दूसरे लोग उन्हें उठाते हैं, लेकिन नौकर राहत सवाल करते-करते हैं, और फिर से पीटना शुरू कर देते हैं. नौकर चुप रहता है.

वायरल वीडियों पर राहत फतेह अली खान ने दी सफाई 
घटना का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल होने बाद राहत, ने अपनी सफाई देते है सोशल मीडिया पर एक वीडियों जारी किया है. राहत फतेह अली खान ने वीडियो में कहा, "यह एक उस्ताद और शागिर्द के बीच एक पर्सनल मुद्दा है. वह मेरे बेटे की तरह है. एक उस्ताद और उसके शागिर्द के बीच यही रिश्ता होता है. अगर कोई शागिर्द कुछ अच्छा करता है, तो मैं उस पर अपना प्यार बरसाता हूं. अगर वह कुछ गलत या बुरा करता है, उसे सजा दी जाती है.'' राहत फतेह अली खान ने कहा कि घटना के बाद उन्होंने शागिर्द से माफी भी मांगी थी.  राहत मे सफाई देते हुए बताया, ये मेरे ड्राइवर हैं इनसे पूछिए कि मैंने डाटा भी हो. इसके बाद जिस शख्स की पीटाई हुई थी वो वीडियों में कहता नजर आ रहा हैं. इन्होंने मुझे कभी गाली भी नहीं दी और मारने की बात करते हो वो. वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद  कई यूजर्स कह रहे हैं  कि राहत झूठ बोल रहे है.
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io