फिल्म 'अन्नपूर्णानी' लेकर नयनतारा ने मांगी माफी, लिखा- 'जय श्री राम'
Annapoorani Controversy: नयनतारा की फिल्म 'अन्नपूर्णी' को लेकर इन दिनों जमकर विवाद हो रहा है. सिनेमाघरों में 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म 'अन्नपूर्णी' 29 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आई है, जिसके बाद से बवाल मचा हुआ है. फिल्म 'अन्नपूर्णी' में 'हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने' का आरोप लगाया गया है. जिसके बाद इस फिल्म को नेटफ्लिक्स से हटा दिया गया.
Latest Photos
Annapoorani Controversy: नयनतारा की फिल्म 'अन्नपूर्णी' को लेकर इन दिनों जमकर विवाद हो रहा है. सिनेमाघरों में 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म 'अन्नपूर्णी' 29 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आई है, जिसके बाद से बवाल मचा हुआ है. फिल्म 'अन्नपूर्णी' में 'हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने' का आरोप लगाया गया है. जिसके बाद इस फिल्म को नेटफ्लिक्स से हटा दिया गया.
नयनतारा ने सोशल मीडिया पर मांगी माफी
अब इस पूरे मामले को लेकर फिल्म की हीरोइन नयनतारा ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी हैं. नयनतारा ने एक लंबा-चोड़ा नोट शेयर किया है. नयनतारा ने इस नोट की शुरुआत में जय श्रीराम लिखकर की है. और आगे लिखा, "मैं ये नोट काफी भारी मन से लिख रही हूं. मेरी फिल्म अन्नपूर्णी ना सिर्फ एक फिल्म है बल्कि ये फिल्म लोगों को अपनी लाइफ में आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट भी करती है.'' नयनताराने आगे लिखा ''हम इस फिल्म से सकारात्मक संदेश देना चाहते थे. लेकिन हमसे अनजाने में गलती हुई है,और कुछ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है,तो मै माफी मांगती हूं. . मैं भगवान की पूजा करती हूं, मंदिर जाती हूं. पिछले दो दशक के फिल्मी करियर में काम रही हूं और मेरी मक्सद सिर्फ और सिर्फ सकारात्मक फैलाना रहा है.''
फिल्म को लेकर मचा बवाल
मूवी में भगवान श्रीराम को 'मांस खाने वाला'बताया गया है. जिस वजह से लोगों मे नाराजगी है. और फिल्म को बैन करने की मांग शुरू हो होगी विवाद को बढ़ता देख नेटफ्लिक्स ने फौरन ओटीटी प्लेटफॉर्म से फिल्म को हटा दिया.