Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Trailer हुआ लॉन्च, ऐसा आ रहा है लोगों का रेसपॉन्स?

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Trailer Launched: सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसपर लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Trailer हुआ लॉन्च, ऐसा आ रहा है लोगों का रेसपॉन्स?
Stop

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Trailer Launched: सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर कल यानी 10 अप्रैल को रिलीज हुआ.  फिल्म के ट्रेलर में सलमान खान एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. उनके साथ पूजा हेगड़े की जोड़ी बेहतरीन लग रही है. ट्रेलर में साफ दिख रहा है कि सलमान खान ने अपने बालों को इस बार बढ़ाया हुआ है. आपको जानकारी के लिए बता दें सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान इस ईद रिलीज हो रही है. ट्रेलर जिस तरह से परफॉर्म कर रहा है उससे साफ हो रहा है कि एक बार फिर सलमान की फिल्म थिएटर में आग लगाने वाली है.

कैसा परफॉर्म कर रहा है किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर
जिस वक्त ये खबर लिखी जा रही है उस वक्त तक ट्रेलर को रिलीज हुए 19 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं. अब तब किसी का भाई किसी की जान के ट्रेलर पर 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं, और यह यूट्यूब पर टॉप ट्रेंड कर रहा है. लोग इस ट्रेलर पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ रिएक्शन अच्छे हैं तो कुछ आलोचना भरे. एक यूजर लिखता है ये ट्रेलर गूज़बंप मटीरियलहै. वहीं दूसरा यूजर लिखता है- ये साउथ इंडियन सिनेमा और बॉलीवुड का एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन है. वहीं एक तीसरा यूजर लिखता है ये फिल्म एक तारीख बनाने वाली है.

किसी का भाई किसी की जान कास्ट
किसी का भाई किसी की जान फिल्म में सलमान खान और पूजा अहम रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में राम चरण, शहनाज गिल, साउथ सुपरस्टार वेंकटेश, सिद्दार्थ निगम और पलक तिवारी हैं. फिल्म काफी धूम मचाने वाली है. ये ट्रेलर से ही साफ होता दिख रहा है. हालांकि ये फिल्म कितना कमाती है ये इस ईद रिलीज होने के बाद ही पता लग पाएगा.

Latest news

Powered by Tomorrow.io