Jawan Box Office Collection: सिर्फ 6 हफ्तों में जवान ने तोड़े बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड, करी छप्पर फाड़ कमाई...

Jawan 6 Weeks Collection: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने इस साल अपनी फिल्मों के जरिए बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है. पहले 'Pathan' फिर 'Jawan' दोनों ही फिल्मों ने अपनी ताबड़-तोड़ कमाई से कई सारे रिकॉर्ड तोड़ डोले हैं.

Jawan Box Office Collection: सिर्फ 6 हफ्तों में जवान ने तोड़े बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड, करी छप्पर फाड़ कमाई...
Stop

Jawan Box Office Collection on Day 43: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने इस साल अपनी फिल्मों के जरिए बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है. पहले 'Pathan' फिर 'Jawan' दोनों ही फिल्मों ने अपनी ताबड़-तोड़ कमाई से कई सारे रिकॉर्ड तोड़ डोले हैं. किंग खान के लिए ये साल काफी शानदार रहा है. अपनी दो फिल्मों के बाद शाहरुख की तीसरी फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने वाली है. 

'Pathan' और 'Jawan' के बाद अब आने वाली है  'Dunki'. जहां, शाहरुख की आने वाली फिल्म का लोगों को काफी बेसब्री से इंतेजार है. वहीं, शाहरुख की 'Jawan' को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुए 6 हफ्ते हो गए हैं. फिल्म की 43 दिन बीत जाने के बाद कमाई थमने का नाम नहीं ले रही. 

43वें दिन होगी इतनी कमाई

आपको बता दें कि 'Jawan' ने अपने ओपनिंग डे पर ही 75 करोड़ की धुआं-धार कमाई की थी. 'Jawan' ने बॉलीवुड की बड़ी से बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया था. 6 हफ्ते यानि लगभग 43 वें दिन तक फिल्म लगातार कमाई कर रही है. फिल्म ने बीते मंगलवार को भी 0.82 करोड़ की कमाई तो वहीं, बुधवार को 0.67 करोड़ का कारोबार किया. एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट के मुताबिक, शाहरुख की 'Jawan' गुरुवार को भी लगभग 0.50 करोड़ का बिजनेश कर सकती है. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 638.47 करोड़ रुपये हो जाएगी.

'Dunki' से मारेंगे हैट्रिक 

शाहरुख खान की 'Pathan' और 'Jawan' के हिट हो जाने के बाद वे अब अपनी फिल्मों से हैट ट्रिक लगाने वाले हैं. बॉलीवुड के बाद शाह की इस साल की तीसरी फिल्म 'Dunki' 22 दिसंबर को सिनेमा घरों में रिलीज़ होने वाली है. फैंस का उत्साह देखकर अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि फिल्म 'Dunki' बॉक्स ऑफिस पर जानदार कमाई करने वाली है. इसी के साथ शाहरुख की इस साल की तीसरी फिल्म 'Dunki' उनके लिए हैट ट्रिक होने वाली है. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io