Parineeti Chopra के सिंगिंग को लेकर पति राघव चड्ढा ने दिया अपना ये रिएक्शन, परिणीति ने किया खुलासा

Raghav Reaction on Parineeti Singing: परिणीति ने मुंबई में अपना पहला लाइव सिंगिंग परफॉर्मेंस दिया है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है. एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत की है.

Parineeti Chopra के सिंगिंग को लेकर पति राघव चड्ढा ने दिया अपना ये रिएक्शन,  परिणीति ने किया खुलासा
Stop

Raghav Reaction on Parineeti Singing: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपने फिल्मों के लिए जानी जाती हैं. परिणीति ने मुंबई में अपना पहला लाइव सिंगिंग परफॉर्मेंस दिया है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत की है. वहीं परिणीति चोपड़ा सिंगिंग की भी काफी तारीफ होती है. परिणीति चोपड़ा ने अब एक इंटरव्यू में बताया कि उनके सिंगिंग करियर शुरू करने को लेकर उनके पति राघव ने क्या कहा था? एक  इंटरव्यू में  परिणीति ने बताया  ''वह ऐसा था, 'ओह गॉड, यह कुछ ऐसा है जो आपको 10 साल पहले करना चाहिए था.'' बता दें, कुछ दिनों पहले  मुंबई फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का लाइव परफॉर्मेंस था. जिसमें एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा पति राघव राघव चड्ढा ने उनकी जमकर उनकी तारीफ की है.  

राघव चड्ढा ने पत्नी परिणीति चोपड़ा पर लुटाया प्यार
राघव चड्ढा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर परिणीति चोपड़ा की कई तस्वीरें शेयर की हैं, जो कि उनके लाइव कॉन्सर्ट के दौरान की हैं तस्वीर पर पति राघव ने बहुत प्यार लुटाया और शुभकामनाएं दी. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा फिल्म फेस्टिवल में परिणीति की परफॉर्मेंस दी. जिसकी तस्वीरे आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी रॉकस्टार, मेरी कोकिला, मेरी अपनी मैलोडी क्वीन, तुम्हारी आत्मा में संगीत के साथ एक क्लासिकल सिंगर भी है, जो गानों में जान फूंक देती है.

वहीं, 'राघव चड्ढा ने आगे लिखा, 'पारू, मैं बहतु एक्साइटेड हूं, क्योंकि तुम इस नए सफर पर जा रही हो, जिसके के लिए तुम लंबे समय से चलना चाह रही थी. आगे बढ़ो और दुनिया में तहलका मचा दो. मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं, हमेशा तुमको सपोर्ट करूंगा और हमेशा तुम्हारा उत्साह बढ़ा रहा हूं. आखिरकार दुनिया को अब मेरे घर पर रोजाना होने वाले फ्री म्यूजिक कॉन्सर्ट देखने को मिलेंगे.'

Latest news

Powered by Tomorrow.io