Rithik Roshan : की 'फाइटर' को लेकर Ex.वाइफ ने कही ये बड़ी बात
'Fighter' Film Release: फिल्म फाइटर फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर ऋतिक रोशन एक्स वाइफ सुजैन ने बड़ी बात कह दी हैं.
Latest Photos
Fighter: गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले एरियल एक्शन ड्रामा 'फाइटर' फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में पहली बार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण नजर आ रहे है. सिद्धार्थ आनंद निर्देशित इस फिल्म को रिलीज के पहले दिन दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिला है. फिल्म में ऋतिक रोशन हैं और दीपिका पादुकोण की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री के साथ ही एक्टिंग की दर्शकों ने खूब तारीफ कर रहे है. वहीं, ऋतिक के पिता राकेश रोशन और एक्स वाइफ सुजैन खान ने भी 'फाइटर' का रिव्यू शेयर किया है\, और ऋतिक की जमकर तारीफ की.
सुजैन खान ने फाइटर की तारीफ
'फाइटर' के ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान फिल्म 'फाइटर' की स्पेशल स्क्रीनिंग में अपने बेटों रेहान और रिधान के साथ देखा, वहीं, सुजैन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, "बिगग्ग बधाई ऋतिक रोशन दीपिका पादुकोण फैबुल्स मेगा मूवी!!!"
राकेश रोशन ने फाइटर को बताया बेस्ट फिल्म
फिल्म 'फाइटर' के स्क्रीनिंग के दौरान पिता राकेश रोशन भी मौजूद थे. उन्होंने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर फिल्म का रिव्यू शेयर करते हुए लिखा, "देखा... फाइटर बेस्ट, ऋतिक बेस्ट दीपिका बेस्ट, अनिल बेस्ट, सिड बेस्ट, सभी को सैल्यूट.''
'फाइटर' का निर्देशन पठान फेम डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने किया है. फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ,अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय ने अहम रोल प्ले किया है.