Emergency: कंगना की 'इमरजेंसी' इस तारीख को होगी रिलीज; फिल्म को लेकर कंगना ने कही बड़ी बात

एक्ट्रेस कंगना रनौत पिछले कुछ वक्त से अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में हैं. अब कंगना रनौत राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है.

Emergency: कंगना की 'इमरजेंसी' इस तारीख को होगी रिलीज; फिल्म को लेकर कंगना ने कही बड़ी बात
Stop


Emergency Release Date: कंगना रनौत अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर एक लंबे समय से चर्चा में हैं. कंगना रनौत फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.  'इमरजेंसी' रिलीज डेट आ गई है. इस फिल्म से कंगना को काफी उम्मीद हैं. क्योंकि कंगना इंदिरा गांधी के रूप में नजर आने वाली है. कंगना ने इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है.   
    
 'इमरजेंसी' की क्या है नई डेट?

'इमरजेंसी'  के पोस्टर में कंगना इंदिरा गांधी के लुक में दिख रही हैं, पोस्टर शेयर कर कंगना ने लिखा, ''भारत के अंधेरे काल के पीछे की कहानी खुलने जा रही है, इमरजेंसी '14 जून 2024' को रिलीज हो रही है. सबसे खूंखार और भयंकर प्रधानमंत्री  के रूप में गरजने को तैयार है.''आइए इसके गवाह बनते हैं. 

जून में रिलीज हो गई 'इमरजेंसी'  
फिल्म को लेकर कंगना ने कहा था ''इमरजेंसी बहुत बड़ा प्रोजेक्ट हैं.  ये फिल्म मणिकर्णिका के बाद यह मेरी दूसरी फिल्म है, बतौर डायरेक्टर है, इस बड़ी बजट की फिल्म में इंडिया और  इंटरनेशनल टैलेंट दिखने वाला है.'' बता दे 'इमरजेंसी' में महिमा चौधरी,  अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर, मिलिंद सोमन और दिवंगत सतीश कौशिक नजर आने वाले हैं. कंगना ने कहा, 'इमरजेंसी' एक ऐसी फिल्म है जो हर भारतीय को देखना चाहिए. और ये फिल्म कहानी बेहद खास है. इस फिल्म में सुपर टैलेंटेड एक्टर्स दिवंगत सतीश कौशिक जी हैं और मैं इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं.

Latest news

Powered by Tomorrow.io