Pir Panjal Rail Tunnel: कश्मीर में मौजूद है एशिया की दूसरी सबसे लंबी रेल सुरंग, भारतीय रेलवे का एक और अजूबा, देखें वीडियो
Pir Panjal Tunnel: भारत के कश्मीर में मौजूद है एशिया की दूसरी सबसे लंबी रेल सुरंग. इतनी लंबी टनल को पार करने में एक ट्रेन को तकरीबन नौ मिनट का वक़्त लगता है. जम्मू-कश्मूीर में मौजूद ये टनल भारत का गौरव कही जाती है.
Latest Photos
Pir Panjal Rail Tunnel: 11.215 किमी लंबी पीर पंजाल रेल सुरंग को बनिहाल रेल सुरंग (Banihal railway tunnel) के नाम से भी जाना जाता है. ये टनल यहां पहले से बने हाईवे की जवाहर सुरंग से लगभग 440 मीटर नीचे बनाई गई है. 26 जून 2013 को इसका निर्माण कार्य पूर हुआ और इसके अगले ही दिन यानि 27 जून 2013 से इसपर ट्रेन सेवा शुरू हो गई.
9 मिनट और 30 सेंकड में पार होती है ट्रेन
सुरंग से गुजरने वाली एक ट्रेन को करीब 9 मिनट 30 सेकेंड का वक्त लगता है. यह सुरंग जम्मू और कश्मीर के बनिहाल और हिमालय की पीर पंजाल पर्वतमाला को जोड़ती है. भारतीय रेलवे की शान कही जाने वाली इस रेल सुंरग में एक 3 मीटर चौड़ी सड़क भी बनाई गई है ताकि आपातकाल के हालात में यहां सहायता पहुंचाई जा सके.
(Courtesy Indian Railway).