Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर का श्रीनगर एयरपोर्ट बेहतर सुविधा देने के मामले में सातवें नंबर पर, एसीआई सर्वे में हुआ खुलासा
एसीआई की एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी सर्वे में श्रीनगर एयरपोर्ट को सातवां स्थान मिला है. साल की दूसरी तिमाही में हुए एक सर्वे में श्रीनगर एयरपोर्ट को पांच में से 4.89 नंबर हासिल किए हैं. इंदौर एयरपोर्ट ने 4.94 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया है.
Latest Photos
Srinagar: जम्मू-कश्मीर का श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट यात्रियों की पसंदीदा जगह बन रहा है. जम्मू-श्रीगनर नेशनल हाईवे बंद रहने की वजह से कश्मीर घाटी में सफर का एकमात्र विकल्प होता है हवाई यात्रा. ऐसे में एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए मुहैया की जाने वाली सुविधाओं का ख़ास ख्याल रखा जाता है.
हाल ही में आई एसीआई की एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी सर्वे की रिपोर्ट में श्रीनगर एयरपोर्ट को सातवां स्थान मिला है. एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) ने देश के 15 एयरपोर्ट का इस सर्वे में शामिल किया. साल की दूसरी तिमाही में हुए एक सर्वे में श्रीनगर एयरपोर्ट को पांच में से 4.89 नंबर हासिल किए हैं. इंदौर एयरपोर्ट ने 4.94 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया है.
साल की पहली तिमाही में भी श्रीनगर एयरपोर्ट को 4.52 नंबर मिले थे. लेकिन इस बार यात्रियों से जुड़ी सुविधाओं के 33 पैमानों पर श्रीनगर एयरपोर्ट ने बेहतर प्रदर्शन किया और ये उपलब्धि हासिल की है. इस साल एसीआई की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीनगर एयरपोर्ट इंदौर, गोवा और वाराणसी जैसे हवाई अड्डों के बाद आता है, लेकिन बहुत से एयरपोर्ट्स से आगे है.
हर दिन उढ़ान भरती हैं 70 से ज्यादा फ्लाइट
श्रीनगर एयरपोर्ट से हर दिन 70 से ज्यादा फ्लाइट उढ़ान भरती हैं, जिनसे लगभग 10 हजार यात्री सफर किया करते हैं. हाल के सालों में श्रीनगर एयरपोर्ट पर मुहैया की जाने वाली सुविधाओं में काफी सुधार आया है. यही वजह है कि श्रीनगर एयरपोर्ट से उढ़ान भरने वाली फ्लाइट्स और सफर करने वाले यात्रियों की तादाद में काफी इज़ाफा हुआ है.
ये था सर्वे का पैमाना
एसीआई की एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी सर्वे के पैमाने में एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था, एयरलाइंस और एयरपोर्ट अथॉरिटी का यात्रियों से व्यवहार, कनेक्टिविटी, खाने-पीने की क्वलिटी, साफ-सफाई और चेक इन और चेक आउट प्रोसेस को शामिल किया गया था.
श्रीनगर एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधाओं के लेकर काफी सुधार हुआ है. एयरपोर्ट के मेन गेट पर हाल ही में तीन नई एक्स-रे मशीनें लगाई गईं. जिसकी वजह से यहां मौजूद एक्सृ-रे मशीनों की संख्या दस हो गई है. इससे सिक्योरिटी जांच में लगने वाले वक़्त में कमी आई है. यात्रियों के लिए एयरपोर्ट परिसर में गोल्फ पार्क भी बनाया गया है, जो यात्रियों के लिए मुफ्त में उपलब्ध है. श्रीनगर ऐयरपोर्ट पर लगातार काम हो रहा है, ताकि इसकी हालत में और सुधार हो सकें.