यूसमर्ग में जल्द शुरू होगी 4G सर्विस
बडगाम की ख़ास टूरिस्ट डेस्टिनेशन यूसमर्ग में अब 4G नेटवर्किंग के लिए काम शुरू हो गया है। सरकार अपनी 4G सेच्युरेशन स्कीम के तहत बडगाम में जल्द से जल्द 4G सर्विस शुरू करना चाहती है। जिसके तहत BSNL ने यूसमर्ग में 4G टावर लगाने के लिए जमीनी काम शुरू कर दिया है ।
Latest Photos


जम्मू-कश्मीर: बडगाम की ख़ास टूरिस्ट डेस्टिनेशन यूसमर्ग में अब 4G नेटवर्किंग के लिए काम शुरू हो गया है। सरकार अपनी 4G सेच्युरेशन स्कीम के तहत बडगाम में जल्द से जल्द 4G सर्विस शुरू करना चाहती है। जिसके तहत BSNL ने यूसमर्ग में 4G टावर लगाने के लिए जमीनी काम शुरू कर दिया है ।
BSNL को सौंपा गया है ज़िम्मा
कश्मीर घाटी में BSNL ही सबसे ज़्यादा और बेहतर कवरेज़ देती है। और इसी को देखते हुए, इस नेटवर्क सर्विस के काम की ज़िम्मेदारी BSNL को सौंपी गई है। इसको लेकर BSNL यहां 4G टावर लगाने के लिए ज़मीन की शनाख़्त कर रही है। सरकार और सरकारी अफ़सरान, यूसमर्ग के बाशिंदों और टूरिस्ट्स के लिए बेहतर मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सर्विस मुहैया करने की कोशिश में लगे हैं।
आला अफ़सरान कर रहे कोशिश
बडगाम के डिप्टी कमिशनर अक्षय लब्रू ने बताया कि, सरकार की 4G सेच्युरेशन स्कीम के तहत, BSNL ने एक टेलीकॉम नेटवर्क की लगाने के लिए जमीनी काम शुरू कर दिया है। जोकि इस टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर बेहतर मोबाइल कनेक्टिविटी और इंटरनेट सर्विस का मुहैया कराएगा।
उन्होंने कहा, "4G BSNL टावर लगने से यहां के ऊपरी इलाक़ों में रहने वाले बाशिंदों को भी इस मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी का फ़ाएदा मिलेगा।" “इलाक़े में लोकल लोगों की अच्छी ख़ासी तादाद है। 4G नेटवर्क आने से उन्हें और टूरिस्ट्स को राहत मिलेगी।”
नौजवानों को मिलेगा रोज़गार
डिप्टी कमिशनर (DC) अक्षय लब्रू ने बताया कि, मोबाइल नेटवर्क की बेहतरी से यहां के लोकल लोगों को भी रोज़गार मिलेगा "इन दूर-दराज़ के इलाकों के नौजवान, यहां के बाशिंदों को बहुत सारी डिजिटल सर्विस मुहैया करा सकते हैं।"