Tourist Places Around Srinagar: गुलमर्ग से लेकर बेताब घाटी तक, श्रीनगर के आसपास हैं ये घूमने की बेहद ख़ूबसूरत और शानदार जगहें

Top Tourist Places Near Srinagar: कश्मीर घूमने आने वाला हर शख्स एक बार श्रीनगर जरूर जाता है. श्रीनगर में बहुत से ख़ूबसूरत और बढ़िया टूरिस्ट स्पॉट हैं. खासतौर पर यहां के शानदार पहाड़ों, मुगल गार्डन, ख़ूबसूरत झीलों और अपने धार्मिक स्थलों के लिए श्रीनगर काफी मशहूर है.

Tourist Places Around Srinagar: गुलमर्ग से लेकर बेताब घाटी तक, श्रीनगर के आसपास हैं ये घूमने की बेहद ख़ूबसूरत और शानदार जगहें
Stop

Srinagar: किसी ने कश्मीर की तारीफ करते हुए, इसे जन्नत-उल-फिरदौस कहा, तो किसी ने कहा कि अगर धरती पर कहीं स्वर्ग है तो वो यहीं है, यहीं है... जोकि एकदम सही साबित होती है. हिमालय की गोद में मौजूद कश्मीर घाटी काफी ख़ास है. हर साल यहां देश-विदेश से लाखों की तादाद में टूरिस्ट (Tourist) घूमने (Travel) के लिए आते हैं. ख़ूबसूरती से लबालब कश्मीर में घूमने लायक बहुत सी जगहें हैं, उनमें से एक है श्रीनगर (Srinagar). कश्मीर घूमने आने वाला हर शख्स एक बार श्रीनगर जरूर जाता है. श्रीनगर में बहुत से ख़ूबसूरत और बढ़िया टूरिस्ट स्पॉट हैं. खासतौर पर यहां के शानदार पहाड़ों, मुगल गार्डन, ख़ूबसूरत झीलों और अपने धार्मिक स्थलों के लिए श्रीनगर काफी मशहूर है. कश्मीर में केवल श्रीनगर ही नहीं बल्कि उसके आसपास भी बहुत सी घूमने लायक जगहें हैं. आज हम आपको श्रीनगर के इर्द-गिर्द घूमने लायक बेहद ही शानदार और ख़ूबसूरत जगहों के बारे में बताएंगे, तो चलिए जानते हैं इन शानदार जगहों के बारे में...

श्रीनगर के करीब घूमने लायक टूरिस्ट प्लेसेज़:

गुलमर्ग (Gulmarg)

Gulmarg, Best places from Jammu and Kashmir, Top Tourist Places,
श्रीनगर के करीब घूमने लायक जगहों में से गुलमर्ग सबसे खास टूरिस्ट प्लेस है. गुलमर्ग को कश्मीर का सबसे बेहतरीन हील स्टेशन भी कहा जाता है. श्रीनगर से सिर्फ 50 किलोमीटर दूर मौजूद गुलमर्ग में बहुत से ऐसे स्थान हैं जहां पहुंचकर आपका दिल ख़ुश हो जाएगा. गुलमर्ग में यहां का बायोस्फीयर रिजर्व, अफरवाट पीक, द्रंग झरने और सेवन स्प्रिंग्स गुलमर्ग के बेहद मशहूर टूरिस्ट स्पॉट हैं. अगर आप यहां आए हैं तो यहां की बेहद सुंदर अल्पाथेर झील जरूर जाएं. श्रीनगर से आप बस या कार के जरिए सिर्फ 1.5 घंटे में यहां पहुंच जाएंगे.

सोनमर्ग (Sonmarg)

Sonmarg, Tourist places in Jammu and Kashmir
गुलमर्ग के बाद श्रीनगर के पास घूमने के लिए सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है सोनमर्ग. श्रीनगर से सिर्फ 80 किमी दूर यहां पहुंचने में केवल 2.5 घंटे का वक़्त लगता है. नीले आसमान तले, बर्फ से ढके पहाड़ों के बीचों बीच बेहद ही सुंदर हिल स्टेशन है सोनमर्ग. सोनमर्ग से ज़ोजिला दर्रे होते हुए आप एक खूबसूरत बालटाल घाटी तक पहुंच सकते हैं.

द्रास वैली (Dras Valley)

Beautiful Drass Valley, Best Place in Jammu and Kashmir,
'लद्दाख के एंट्री गेट' के नाम से मशहूर द्रास वैली भारत में सबसे ठंडी जगह है. कश्मीर की वादियों में मौजूद एक छोटा सा, मगर बेहद सुंदर गांव है द्रास. सर्दियों में द्रास के तापमान का पारा -45 डिग्री तक गिर जाता है. बंजर पहाड़ियां, नदी का कलकल करता पानी और घाटी के खेतों की शोभा बढ़ाते जंगली फूल श्रीनगर के पास मौजूद द्रास घाटी घूमने लायक सबसे बेहत जगहों में से एक है.  श्रीनगर जाने वाला नेशनल हाइवे 1  पर मौजूद है द्रास वैली. श्रीनगर से केवल 142 किमी मौजूद द्रास पहुंचने में सिर्फ 4 घंटे का वक़्त लगता है.

बेताब घाटी (Betaab Valley)

Beautiful Betaab Valley, Betaab Valley, Jammu and Kashmir tourism Places,
जम्मू-कश्मीर में मौजूद बेताब वैली क़ुदरती नज़ारों से लबालब एक ऐसी खू़बसूरत घाटी है, जिसकी लाजवाब ख़ूबसूरती आपको मदहोश कर देगी. अपनी ख़ूबसूरती के लिए दुनिया भर में मशहूर इस घाटी में विदेश से भारत घूमने आया हर एक टूरिस्ट यहां जरूर आता है. साल 1983 में बनी बॉलीवड की एक फिल्म ने बेताब वैली को पूरी दुनिया में मशहूर कर दिया. जिसके बाद यहां आने वाले सैलानियों का सिलसिला कभी नहीं थमा. अगर आपने अभी तक कश्मीर और बेताब वैली नहीं घूमी है, तो अलगे बार इसे अपनी बकेट लिस्ट में जरूर शामिल करें.

Latest news

Powered by Tomorrow.io