हगन घाटी से ऐसे बनी बेताब वैली, सनी देओल की फिल्म से पड़ा नाम
बेताब वैली जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग ज़िले में मौजूद बेहद ख़ूबसूरत वैली है. वैसे तो बेताब वैली का असली नाम ‘हजन या हगन’ वैली है लेकिन 1983 में सनी देओल और अमृता सिंह की फिल्म बेताब की शूटिंग इसी वैली में हुई थी. उसके बाद इसका नाम बेताब फिल्म के नाम पर ही रख दिया. बेताब वैली हिमालय की दो माउंटेन रेंज पीर पंजाल और जांस्कर के बीच मौजूद है. यह वैली में नर्म घास के मैदान और ख़ूबसूरत वादियों से घिरी हुई है जो बर्फ से ढकी रहती हैं।
Latest Photos
Betaab Valley: कश्मीर को ख़ुदा ने कई क़ुदरती चीज़ों और एक से एक ख़ूबसूरत और शानदार जगहों से नवाज़ा है. हर मुसाफिर एक बार तो ज़रूर कश्मीर की सैर करना चाहता है. वहीं बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग के लिए भी कश्मीर को ही चुना जाता है. यहां की हसीन वादियों का ख़ूबसूरत नज़ारा बस देखते ही बनता है. साथ ही यहां मिलने वाला सुकून रूह को एकदम तरोताज़ा कर देता है. वैसे तो कश्मीर में काफी मशहूर जगह हैं जहां मुसाफ़िर जाना पसंद करते हैं, लेकिन आज हम आपको बताएंगे बेताब वैली के बारे में कुछ ज़रूरी जानकारी.
कैसे मिला यह नाम?
बेताब वैली जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग ज़िले में मौजूद बेहद ख़ूबसूरत वैली है. वैसे तो बेताब वैली का असली नाम ‘हजन या हगन’ वैली है लेकिन 1983 में सनी देओल और अमृता सिंह की फिल्म बेताब की शूटिंग इसी वैली में हुई थी. उसके बाद इसका नाम बेताब फिल्म के नाम पर ही रख दिया. बेताब वैली हिमालय की दो माउंटेन रेंज पीर पंजाल और जांस्कर के बीच मौजूद है. यह वैली में नर्म घास के मैदान और ख़ूबसूरत वादियों से घिरी हुई है जो बर्फ से ढकी रहती हैं। इस वैली में बहुत सुकून और ख़ूबसूरत नज़ारे देखने को मिलते हैं. यहां मुग़लों का राज भी रह चुका है. आर्कोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) के मुताबिक इस वैली में इंसानों ने नियोलिथिक काल से रहना शुरू किया था।
साल भर आते हैं मुसाफिर
बेताब वैली जम्मू-कश्मीर की एक बहुत ही ख़ूबसूरत जगह है. यह मुसाफिरों की पहली पसंद है. यहां साल भर मौसम बहुत ही सुहाना बना रहता है जिसकी वजह से पूरे साल मुसाफिरों यहां घूमने आते हैं. आप साल में किसी भी वक्त यहां घूमने के लिए आ सकते हैं. अगर आप गर्मियों में सुहावने मौसम का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो यहां आ सकते है. इसके अलावा अगर बर्फबारी के बीच इन्जॉय करना चाहते हैं तब भी बेताब वैली का नज़ारा देखने लायक होता है. यहां हरे-भरे घास के मैदान के साथ लिद्दर नदी, लिद्दर पार्क, तुलियन झील, ओवर अरू वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी और सुकून का महौल मुसाफिरों के एट्रेक्शन का ख़ास पॉइंट है.
एडवेंचर एक्टिविटीज़ का भी उठा सकते हैं लुत्फ
अगर आप बेताब वैली घूमने जाते हैं तो यहां के नज़ारों के साथ-साथ आप कई एडवेंचर एक्टिविटीज़ का भी लुत्फ उठा सकते हैं. आप यहां कैंपिंग कर सकते हैं और साथ ही ट्रेकिंग का भी कर सकते है. अगर आप नई-नई जगह घूमने के शौकीन हैं तो आपको एक बार ज़रूर बेताब वैली घूमने जाना चाहिए.
कैसे पहुंचे बेताब वैली
बेताब वैली पहलगाम और चंदनवाड़ी के बीच है और अनंतनाग से करीब 15 कि.मी. की दूरी पर मौजूद है. इसके सबसे पास का रेलवे स्टेशन श्रीनगर है, अगर आप प्लेन से आना चाहते हैं तो आपको श्रीनगर एयरपोर्ट पर पहुंचना होगा. साथ ही अगर आप अपनी गाड़ी या बस से यहां आना चाहते हैं तो आप पहलगाम से होते हुए यहां आ सकते हैं.