भारत का स्वीटजरलैंड है गुलमर्ग का द्रुंग वाटरफॉल अगर नहीं गये हैं तो यहां जरूर जायें

भारत में टूरिजम के लिहाज से ऐसी कई जगह है। जहां की खुबसुरती पर्यटकों को अपनी ओर लगातार आकर्षित करती है। इनमें कश्मीर का नाम सबसे पहले आता है, तभी तो बादशाह जहांगीर ने जब कश्मीर की खुबसुरत वादियों को देखा तो उनके मुख से जो निकला वो आज भी काफी मशहूर है उन्होंने कहा कि गर फिरदोस बरू ए जमीं अस्त हमी अस्तो हमी अस्तों हमीं अस्त । इसका मतलब है कि धरती पर यदि कहीं जन्नत है तो वो यहीं है और सिर्फ यहीं है। जम्मू कश्मीर का चप्पा चप्पा यूं तो देखने लायक है।

भारत का स्वीटजरलैंड है गुलमर्ग का द्रुंग वाटरफॉल अगर नहीं गये हैं तो यहां जरूर जायें
Stop

गुलमर्ग : भारतीय पर्यटकों के लिए कश्मीर हमेशा से आकर्षण का केन्द्र रहा है। कश्मीर की खुबसुरत घाटियों में घूमना और यहां की प्राकृतिक सुन्दरता को अपने कैमरे में उतारना पर्यटकों की पहली पसन्द रहा है। द्रुंग गुलमर्ग वॉटरफॉल पर कैसे महिला पर्यटकों की एक टोली ने जमकर लुत्फ उठाया पढ़िए  हमारी इस खास रिपोर्ट में-- 

 

भारत में टूरिजम के लिहाज से ऐसी कई जगह है। जहां की खुबसुरती पर्यटकों को अपनी ओर लगातार आकर्षित करती है। इनमें कश्मीर का नाम सबसे पहले आता है, तभी तो बादशाह जहांगीर ने जब कश्मीर की खुबसुरत वादियों को देखा तो उनके मुख से जो निकला वो आज भी काफी मशहूर है उन्होंने कहा कि गर फिरदोस बरू ए जमीं अस्त हमी अस्तो हमी अस्तों हमीं अस्त । इसका मतलब है कि धरती पर यदि कहीं जन्नत है तो वो यहीं है और सिर्फ यहीं है।

 

जम्मू कश्मीर का चप्पा चप्पा यूं तो देखने लायक है लेकिन फिलहाल बारामुला जिले के द्रुंग जिले का वॉटरफॉल महिला पर्यटकों के लिए पिकनिक का बेहतरीन स्पॉट बना हुआ है। यहां की सबसे खास बात है कि ये महिला पर्यटकों की सबसे पहली पसन्द बनता जा रहा है। महिलाओं की टोली इस पिकनिक स्पॉट पर आती है और पूरे भारत के लोगों को ये संदेश देना चाहती है कि जो लोग खुबसुरती देखने के लिए यूरोपीय देशों में जाते है उनसे एक बार गुजारिश है वो कश्मीर के द्रुंग के वॉटरफॉल को देखने जरूर आये।  

 

कश्मीर की घाटियां शांति और सुकुन दोनों का अहसास कराती है। यहां की खुबसुरत वादियों की चर्चा विदेशों में की जाती है। भारतीय टूरिज्म को बढ़ावा देना हमारे अपने ही लोगों के हाथ में है। हम सभी भारतीयों यदि अपने ही देश के टुरिजम को बढ़ावा देने का ठान ले तो हमें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है। हर साल हमारे देश के लोग स्वीजरलेण्ड जैसे देशों में घुमने के लिए जाते है लेकिन यहां पर आई महिलाओं की टोली का अनुभव काफी रोमांच भरा रहा है उनका कहना है कि ये जगह भारत का स्वीजरलेण्ड है। 

 

भारत के अलग अलग जगहों से आने वाली महिलाओं का अनुभव द्रुंग वॉटरफाल को लेकर काफी अच्छा है और ऐसी खुबसुरती केवल द्रुंग में ही नहीं आपको पूरे कश्मीर में देखने को मिलेगी। 

 

Latest news

Powered by Tomorrow.io