गांडोला राइड भूलकर, टूरिस्ट गुलमर्ग में फूलों की इस पहाड़ी पर जाना चाहते हैं

इन दिनों गुलमर्ग अलग-अलग वज़हों से हर सोशल मीडिया प्रेमी के लिए एक ख़ास जगह बनता जा रहा है। बैंगनी और नीले रंग से लेकर हल्के गुलाबी और सफेद जैसे बेशुमार रंगों वाले ल्यूपिन फूलों का हैरत-अंगेज़ कर देने वाले नज़ारों ने यहां की पहाड़ियों को और खू़बसूरत बना दिया है।

गांडोला राइड भूलकर, टूरिस्ट गुलमर्ग में फूलों की इस पहाड़ी पर जाना चाहते हैं
Stop

जम्मू-कश्मीर: इन दिनों गुलमर्ग अलग-अलग वज़हों से हर सोशल मीडिया प्रेमी के लिए एक ख़ास जगह बनता जा रहा है। बैंगनी और नीले रंग से लेकर हल्के गुलाबी और सफेद जैसे बेशुमार रंगों वाले ल्यूपिन फूलों का हैरत-अंगेज़ कर देने वाले नज़ारों ने यहां की पहाड़ियों को और खू़बसूरत बना दिया है। इन नज़ारों की वजह से पूरे भारत के नेचर लवर, फोटोग्राफर और टूरिस्ट यहां खिंचे चले आते हैं।

सोशल मीडिया पर ट्रैंड कर रहा है ये फूल

सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड शुरू हो गया है। जिसमें सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और नेचर लवर इन बैंगनी और गुलाबी रंग के ल्यूपिन फूलों की तस्वीरें खींचकर ज़्यादा से ज़्यादा लाइक्स और व्यूज़ बटोर रहे हैं।
गुलमर्ग में ल्यूपिन से ढके इन पहाड़ों की दिलकश तस्वीरों से फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम सहित सारा सोशल मीडिया भरा पड़ा है।
सोशल मीडिया पर हैशटैग #LupineGulmarg ट्रेंड कर रहा है। जिनमें हजारों की तादाद में लोग इन फूलों और गुलमर्ग के बहतरीन नज़ारों वाली तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं।

सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर की है पसंदीदा जगह

इंस्टाग्राम यूज़र आमिर मजीद ने अपनी एक पोस्ट में लिखा कि  “मैं कई बार गुलमर्ग गया हूं। लेकिन कभी नहीं पता था कि हमारे पास ल्यूपिन्स से भरा जन्नत का एक हिस्सा भी है। सिर्फ गुलमर्ग और पोनीराइड से परे ये एक घूमने और घूमाने लायक जगह है''। 
कई लोकल और बहारी सोशल मीडिया इंफ्लुएंशर तरह-तरह के ल्युपिन के फूलों की तस्वीरें खींच, रील्स बना रहे हैं। जिसकी वजह से उन्हें क़ाफी लाइक्स और कंमेंट्स मिल रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर एक सोशल मीडिया यूज़र सामी खान लिखती हैं कि “ल्यूपिन भी गर्मियों में ठीक वैसे ही खिलते हैं, जैसे  ट्यूलिप वसंत में खिलते हैं। तो आओ गुलमर्ग में ल्यूपिन की इस जन्नत को मशहूर करें ”।


टूरिज़्म डिपार्ट भी कर रहा है प्रमोट

टूरिज़्म डिपार्टमेंट भी अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए गुलमर्ग के ल्यूपिन को बढ़ावा देना शुरू कर चुका है।
टूरिज़्म डिपार्टमेंट ने अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक हैंडल पर ल्यूपिन की एक रील शेयर की, जिपर नेचर लवर्स ने ख़ूब पसंद किया और कमेंट किए। 

ल्यूपिन के मैदान न केवल यहां के बाशिंदों और बाहरी टूरिस्टों के लिए एक मशहूर जगह बन गए हैं।
पश्चिम बंगाल से आईं एक टूरिस्ट, स्नेहा चक्रवर्ती बताती हैं कि “हम लोगों ने ल्यूपिन की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर देखी थी। और हमने अपने ट्रैवल एजेंट से ख़ास तौर पर गुलमर्ग के इन ल्यूपिन के मैदानों में लाने के लिए रिक्वेस्ट की। जो भो ये शानदार जगह है”।
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io