Best Off-Roading Cars: शिमला, मनाली, और लद्दाख जानें का बना रहे हैं प्लान? इन बेस्ट ऑफ-रोडिंग कारों के बिना नहीं आएगा मज़ा...

Cars For Adventure: जहां एक तरफ Tata Harrier में मौजूद हैं कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स. वहीं Jeep Compass भी नहीं है किसी से कम. तो Mahindra Thar जितना नहीं है किसी में दम.

Best Off-Roading Cars: शिमला, मनाली, और लद्दाख जानें का बना रहे हैं प्लान? इन बेस्ट ऑफ-रोडिंग कारों के बिना नहीं आएगा मज़ा...
Stop

Off-Roading Cars for Adventure: बहुत से एडवेंटर के शौकीन लोग पहाड़ों और रेगिस्तान का टूर करते हैं. लेकिन जो लोग ऑफ-रोडिंग के शौक रखते हैं उनके लिए पहाड़ों की सैर करने के लिए दमदार गाड़ी का होना भी बेहद जरूरी हो जाता है. तो ऐसे में अगर आप भी शिमला, मनाली, और लद्दाख जानें का प्लान बना रहे हैं तो ऑफ-रोडिंग के लिए मशहूर इन धुंआधार कारों के बगैर आपका मजा फीका पड़ सकता है. अगर आपको भी लेने हैं ऑफ-रोडिंग के भरपूर मज़े तो इन गाड़ियों को देखना न भूलें...

Jeep की Compass

Jeep ने अपनी मशहूर SUV Compass के Facelift  वेरिएंट को फ्रंट-व्हील ड्राइव (4x2) में लॉन्च कर दिया है. कंपनी इसमें दो वेरिएंट देती है. एक वेरिएंट है BS-VI कम्प्लायंट 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल (163 PS) और दूसरा है पावरट्रेन - 2 लीटर टर्बो-डीजल (172 PS) इंजन वाला शानदार वेरिएंट. इन दोनों ही वर्जन्स में कंपनी ने 7-स्पीड ऑटोमैटिक और 6- स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के ऑप्शन दिए हैं. इसके अलावा, कंपनी  Compass के ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) मॉडल में ट्रिम्स 9 लीटर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के अलावा 2 लीटर टर्बो-डीजल इंजन की भी गारंटी देती है. 


Mahindra की Thar

आज देश-भर में ऑफ रोडिंग के शौकीनों पर महिंद्रा थार की दीवानगी का रंग चढ़ चुका है.  Mahindra की Top SUV Thar देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली ऑफरोडिंग कार है.  226mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आने वाली इस कार में कंपनी ने दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं. जिसमें एक है  2.2 लीटर डीजल और दूसरा है 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन. कंपनी अपनी Top SUV में दो एयरबैग देती है. ऐसे में अगर आप भी ऑफ-रोडिंग के शौकिन है और पहाड़ों की ट्रिप पर जाना चाहते हैं. Mahindra Thar आपके लिए बेस्ट कार साबित हो सकती है. 

Tata की Harrier

Tata Harrier में मौजूद हैं कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स. Harrier को ऑफ रोडिंग के लिए देश की सबसे बेस्ट कार माना जाता है. Tata Harrier में आपको रियर हैजार्ड इंडीकेटर्स मिल जाते हैं. और इसमें मौजूद 6 एयर बैग्स आपकी सेफ्टी की गारंटी देते हैं. देश में इस वक्त इस गाड़ी की कैटेगरी की कोई और गाड़ी Harrier के आस-पास भी नहीं भटकती. 
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io