Volleyball Tournament by CRPF : कुलगाम के नौजवानों में स्पोर्ट्स का जोश भरने के लिए CRPF का वॉलीबॉल टूर्नामेंट ...
Volleyball Tournament Kulgam : स्पोर्ट्स में दिलचस्पी पैदा करने की हिदायत. खिलाड़ियों ने किया CRPF का शुक्रिया अदा. सनशाइन बेहीबाग टीम ने जीत की हासिल. जीतने वाली टीम को दी गई ट्रॉफी.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत CRPF की 18वीं बटालियन की ओर से कुलगाम में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया . टूर्नामेंट के फाइनल मैच में सनशाइन बेहीबाग टीम ने कुलगाम की टीम को हराकर जीत हासिल की .
गौरतलब है कि सीआरपीएफ ने जीतने वाली टीम को ट्रॉफी दी. ट्रॉफी के अलावा फाइनल मैच के सभी खिलाड़ियों को ट्रैक सूट बांटे गए .
बता दें कि इस टूर्नामेंट के ज़रिए नौजवानों को स्पोर्ट्स में दिलचस्पी लेने की हिदायत दी गई . फाइनल मैच के दौरान स्टेडियम में एसएसपी कुलगाम, CRPF 18 बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर और अन्य अधिकारी मौजूद रहे .
खिलाड़ियों ने इस मौक़े पर CRPF का शुक्रिया अदा किया और भविष्य में भी इस तरह के प्रोग्राम आयोजित कराए जाने की ख्वाहिश ज़ाहिर की .