Sonam Wangchuk : सोनम वांगचुक ने किया लद्दाख में पश्मीना मार्च का एलान, धारा 144 लागू !
Section 144 in Ladakh : क्लाइमेट एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक ने लेह में वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी की LAC से लगे इलाकों में पश्मीना मार्च निकालने का ऐलान किया. जिसके चलते लद्दाख प्रशासन ने लेह में धारा 144 लागू कर दी है.
Latest Photos
Ladakh : सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक एक बार फिर से अपनी मांगों को लेकर कल से 3 दिन के क्लाइमेट फास्ट पर बैठे हैं .
गौरतलब है कि लद्दाख को राज्य का दर्जा दिए जाने और इसे छठी अनुसूची में शामिल करने समेत अलग-अलग मांगों को लेकर लगातार सोनम वांगचुक का प्रदर्शन जारी है . इससे पहले सोनम वांगचुक ने 6 मार्च को 21 दिन का क्लाइमेट फास्ट शुरू किया था. जोकि 27 मार्च को ख़त्म हुआ. सोनम के अनशन के खत्म होने के बाद, लद्दाख की महिलाओं ने अनशन शुरू किया था .
आपको बता दें कि सोनम वांगचुक ने अपनी मांगो को नया रुख देने के लिए, 7 अप्रैल को पश्मीना मार्च निकालने का ऐलान किया है .
क्लाइमेट एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक ने लेह में वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी की LAC से लगे इलाकों में पश्मीना मार्च निकालने का ऐलान किया. 7 अप्रैल को निकाले जाने वाले इस पश्मीना मार्च में हजारों लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. जिसके चलते लद्दाख प्रशासन ने लेह में धारा 144 लागू कर दी है.