Vote Counting Ladakh : लद्दाख में वोट की काउंटिंग को लेकर लेह और कारगिल में तैयारी तेज़ !

Lok Sabha Elections : वोट काउंटिंग को लेकर लद्दाख प्रशासन तैयार. लेह और कारगिल में होगी वोटों की गिनती. लद्दाख के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर वाई.एम. मरालकर ने तैयारियों का जाएज़ा लेने के लिए शनिवार को कारगिल का दौरा कर काउंटिंग सेंटर का जाएज़ा लिया.

Vote Counting Ladakh : लद्दाख में वोट की काउंटिंग को लेकर लेह और कारगिल में तैयारी तेज़ !
Stop

Ladakh : 4 जून को होने वाली वोट काउंटिंग को लेकर, लद्दाख प्रशासन भी तैयारियों को आखिरी शक्ल देने में जुटा हुआ है. बता दें कि लद्दाख लोकसभा सीट के वोटों की गिनती लेह और कारगिल में होगी. 

ऐसे में, लद्दाख के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर वाई.एम. मरालकर ने तैयारियों का जाएज़ा लेने के लिए शनिवार को कारगिल का दौरा कर काउंटिंग सेंटर का जाएज़ा लिया. इस मौके पर उन्होंने स्ट्रांगरूम के आसपास सिक्योरिटी बंदोबस्त का भी मुआयना किया. 

इस दौरान कारगिल के जिला इलेक्शन ऑफिसर श्रीकांत सुसे , SSP श्रीराम आर., डिप्टी सेक्रेटरी इलेक्शन स्वर्ण सिंह , असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर और अन्य अधिकारी मौजूद रहे. 

वहीं, चीफ इलेक्शन ऑफिसर वाई.एम. मरालकर ने काउंटिंग की तैयारियों पर अधिकारियों को कुछ जरूरी हिदायत भी दी...
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io