Lok Sabha Elections : लद्दाख सीट पर भाजपा ने मौजूदा सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल का काटा टिकट...

Jamyang Namgyal : लद्दाख सीट पर भाजपा के उम्मीदवार का ऐलान. मौजूदा सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल का कटा टिकट. बीजेपी के उम्मीदवार बने ताशी ग्यालसन. लद्दाख में 20 को होने है चुनाव.

Lok Sabha Elections : लद्दाख सीट पर भाजपा ने मौजूदा सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल का काटा टिकट...
Stop

Ladakh : लद्दाख लोकसभा सीट से बीजेपी के मौजूदा मेम्बर ऑफ पार्लियामेंट, जामयांग शेरिंग नामग्याल और उनके समर्थक टिकट कटने से  खासे नाराज . ये नाराजगी बीजेपी को भारी भी पड़ सकती है . 

गौरतलब है कि बीजेपी ने इस सीट पर 2014 और 2019 में जीत हासिल की थी . नाम्गयाल ने कहा कि उन्हें confidence में लिए बिना ही, पार्टी ने उनकी जगह किसी और को टिकट देने का फैसला किया है. 

दिल्ली से लेह पहुंचे नाम्गयाल ने एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि बीते पांच सालों के दौरान इलाके की तरक्की के लिए, उन्होंने दिन रात मेहनत की. लद्दाख में बीजेपी को मजबूत करने में उनका अहम रोल रहा है . 

बता दें कि पार्टी ने इस बार, लद्दाख बीजेपी के पूर्व जनरल सेक्रेटरी और लेह हिल काउंसिल के चीफ एक्जक्यूटिव काउंसलर ताशी ग्लायसन को टिकट दिया है . इस एलान के बाद से ही नामग्याल खेमा नाराज़ है . इसकी एक झलक आज लेह एयरपोर्ट पर भी देखने को मिली. 

नामग्याल के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर सैकड़ों की तादाद में उनके समर्थक मौजूद थे . सभी उनके हक़ में नारे लगाते हुए बीजेपी आला कमान से उन्हें उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की.  

वहीं, नामग्याल ने कहा कि नाराज़ कार्यकर्ताओं को टिकट कटने की वजह बताना काफी मुश्किल है. बता दें कि लद्दाख में 20 मई को चुनाव होने हैं . स्टेटहुड और सिक्स शेड्यूल को लेकर आम लोगों की नाराजगी झेल रही बीजेपी के लिए नए उम्मीदवार उतारने के फैसले ने मुश्किल स्थिति पैदा कर दी है .

Latest news

Powered by Tomorrow.io