Ladakh Festival : लद्दाख में मनाया जा रहा है एप्रिकोट ब्लोसम फेस्टिवल, जगह जगह रंगारंग प्रोग्राम का आयोजन...
Apricot Blossom Festival : द्दाख में, सर्दी का मौसम ख़त्म होने के साथ ही ब्लोसम फेस्टिवल शुरू हो जाता है. जिसका यहां के लोग अपनी तरह से इस्तक़बाल करते हैं . तक़रीबन 15 दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल में जगह जगह पर रंगारंग प्रोग्राम देखने को मिलते हैं.
Latest Photos
Ladakh : लद्दाख में एप्रिकोट ब्लोसम फेस्टिवल का आग़ाज़ हो चुका है . टूरिज़्म डिपार्टमेंट की ओर से आयोजित ये फेस्टिवल, 14 अप्रैल तक जारी रहेगा .
गौरतलब है कि इस वक्त पूरा लद्दाख बर्फ की सफेद चादर से लिपटा हुआ नज़र आ रहा है . इस बीच प्रदेश भर में एप्रिकोट ब्लोसम फेस्टिवल को धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. आर्यन वैली, चनीगुंड, शिलिकचे, करकिटचू, और अन्य कई स्थानों पर शानदार प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है ..
आपको बता दें कि लद्दाख में, सर्दी का मौसम ख़त्म होने के साथ ही ब्लोसम फेस्टिवल शुरू हो जाता है. जिसका यहां के लोग अपनी तरह से इस्तक़बाल करते हैं . तक़रीबन 15 दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल में जगह जगह पर रंगारंग प्रोग्राम देखने को मिलते हैं.
बता दें कि बीते तीन सालों से, टूरिज़्म डिपार्टमेंट ही इस फेस्टिवल का आयोजन करता है. जिसका मक़सद लद्दाख में टूरिज्म को बढ़ावा देने के साथ साथ स्थानीय कारोबार को भी बढ़ावा देना है.
वहीं, इस फेस्टिवल में नाच गानों के ज़रिए लद्दाख के कल्चर की झलक देखने को मिलती है. इस दौरान टूरिस्ट्स की तादाद में भी इज़ाफ़ा देखने को मिलता है . बता दें कि लद्दाख भारत में खुबानी के सबसे बड़े प्रोड्यूसर्स में से एक है ...