Kiren Rijiju : कारगिल में मुहर्रम का जाएजा लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू, अल्पसंख्यकों को लेकर किया ये दावा...
Kiren Rijiju Visits Kargil : किरण रिजिजू ने दिल्ली में Minority Development and Finance Corporation beneficiary के साथ प्रोग्राम में बातचीत की. उन्होंने लद्दाख के लिए NMDFC के तहत 10 करोड़ रुपये की वित्तीय मंजूरी सौंपी.
Latest Photos


Ladakh : कारगिल दौरे पर पहुंचे केंद्रीय Parliamentary Affairs and Minority Affairs मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि देश में अल्पसंख्यक विश्व में सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं. इसके अलावा किरण रिजिजू ने कारगिल में मुहर्रम की तैयारियों का जायजा भी लिया.
इसके साथ ही, किरण रिजिजू ने IKMT के कई धार्मिक नेताओं से मुलाकात की और कारगिल के लोगों से वहां की परेशानियों के बारे में भी जानकारी ली.
इसके अलावा, उन्होंने दिल्ली में Minority Development and Finance Corporation beneficiary के साथ प्रोग्राम में बातचीत की. उन्होंने लद्दाख के लिए NMDFC के तहत 10 करोड़ रुपये की वित्तीय मंजूरी सौंपी.
केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने यह भी कहा कि वह हज यात्रा की तर्ज पर शिया मुसलमानों के लिए ज़ियारत यात्रा शुरू करने के सोचा जाएगा...