Kargil Vijay Diwas : कारगिल विजय दिवस की 25वीं सालगिरह प्रोग्राम में शामिल होंगे पीएम मोदी !

25th Anniversary of Kargil Vijay Diwas : हर साल 26 जुलाई को मुल्क जंग में शहीद हुए बहादुर जवानों को खिराजे अकीदत पेश करता है. बता दें कि 1999 की गर्मियों में पाकिस्तानी फौज दरअंदाजी करते हुए कारगिल में दाखिल हुई थी. जिसके जवाब में भारतीय फौज ने ऑपरेशन विजय शुरू किया.

Kargil Vijay Diwas : कारगिल विजय दिवस की 25वीं सालगिरह प्रोग्राम में शामिल होंगे पीएम मोदी !
Stop

Ladakh : 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के 25 साल पूरे हो रहे हैं. 1999 में कारगिल जंग में भारतीय फौज ने शुजाअत, बुलंद हिम्मती और कुर्बानी के अज़ीम जज्बे का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तानी फौज को पस्पाई पर मजबूर कर दिया था. 

ऐसे में, हर साल 26 जुलाई को मुल्क जंग में शहीद हुए बहादुर जवानों को खिराजे अकीदत पेश करता है. बता दें कि 1999 की गर्मियों में पाकिस्तानी फौज दरअंदाजी करते हुए कारगिल में दाखिल हुई थी. जिसके जवाब में भारतीय फौज ने ऑपरेशन विजय शुरू किया. बाद में इस जंग में इंडियन एयर फोर्स भी शामिल हो गई और ऑपरेशन सेफद सागर के जरिए हजारों फीट की बुलंदी पर रहे सेना के जवानों को एयर स्पोर्ट और स्ट्रेट्जिक इमदाद पहुंचाई.

तकरीबन ढ़ाई महीने से ज्यादा चली इस जंग में भारतीय फौज ने 26 जुलाई को द्रास, कारगिल बटालिक और टाइगर हिल को अपने कब्जे में ले लिया और पाकिस्तानी फौज को शर्मनाक शिकस्त दी . इस जंग में भारतीय फौज के 527 जवान शहीद हुए जबकि 1363 जवान जख्मी हुए.
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io