Free Medical Camp : कारगिल में AIIMS से आए डॉक्टर्स ने लगाया फ्री मेडिकल कैम्प !
LAHDC Medical Camp : मेडिकल कैंप का आयोजन कारगिल के ज़िला अस्पताल में किया गया. पांच दिनों तक चलने वाला यह प्रोग्राम 8 जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक जारी रहेगा. जिसमें दिल्ली के AIIMS से आए स्पेशल डॉक्टर्स कैम्प मे मौजूद लोगों का हेल्थ चेकअप करेंगे.
Latest Photos
Ladakh : कारिगल में लद्दाख ऑटोनोमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल (LAHDC), अशोका मिशन और ज़िला इन्तेज़ामिया की तरफ से फ्री मेगा सूपर स्पेशलिस्ट मेडिकल कैम्प का उद्घाटन किया गया.
इस प्रोग्राम का आयोजन कारगिल के ज़िला अस्पताल में किया गया. पांच दिनों तक चलने वाला यह प्रोग्राम 8 जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक जारी रहेगा. जिसमें दिल्ली के AIIMS से आए स्पेशल डॉक्टर्स कैम्प मे मौजूद लोगों का हेल्थ चेकअप करेंगे.
इस दौरान अशोका मिशन के फाउंडर, स्व. लाबा लोबजंग के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया. अशोका मिशन के चेयरमैन ने दिल्ली से आए सभी डॉक्टर्स का इस्तेकबाल किया और कहा कि आने वाले दिनों में लद्दाख के स्टूडेंट्स के लिए यहां पर एक मेडकिल कैम्प बनाया जाएगा. जिससे लोगों को काफी फायदा मिल सकेगा.
वहीं, इस मौक़े पर लद्दाख ऑटोनोमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल के CEC डॉक्टर जाफर अखनू, LAHDC के EC आग़ा सैय्यद मुजतबा और उनके हमराह ADC मौजूद रहे...