Women Empowerment : कारगिल में लड़कियों के सशक्तिकरण के लिए घुड़सवारी और पोलो ट्रेनिंग कैंप !
Polo Training Camp : ट्रेनिंग कैंप का मकसद लड़कियों को घुड़सवारी और पोलो जैसे unconventional sports में मौका देना था. बता दें कि इस कैंप में सलेक्ट हुई छात्राओं को नई दिल्ली में राष्ट्रपति के सम्मानित गार्ड द्वारा प्रशिक्षित होने का मौका भी मिलेगा.
Latest Photos


Ladakh : खेलों के ज़रिए, लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए कारगिल में एक अनूठी पहल हुई है. दरअसल, 18 से 20 अगस्त तक द्रास में छात्राओं के लिए तीन रोज़ा घुड़सवारी और पोलो ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया.
गौरतलब है कि इस कैंप का मकसद लड़कियों को घुड़सवारी और पोलो जैसे unconventional sports में मौका देना था. बता दें कि इस कैंप में सलेक्ट हुई छात्राओं को नई दिल्ली में राष्ट्रपति के सम्मानित गार्ड द्वारा प्रशिक्षित होने का मौका भी मिलेगा.
वहीं, पोलो ट्रेनिंग कैंप के दौरान पार्टिसिपेंट्स ने एक्सपर्ट ट्रेनर्स से घुड़सवारी और पोलो के ज़रुरी कौशल सीखे. एक छात्रा ने कहा कि, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे घुड़सवारी सीखने का मौका मिलेगा, लेकिन इस शिविर ने मुझे एक नया जुनून दिया है.
आपको बता दें कि इस कैंप का संचालन LAHDC कारगिल के CEC डॉ. मोहम्मद जाफर अखोने के निगरानी में किया गया. हॉर्स-पोलो प्रमोशन कमेटी की ओर से यूथ सर्विस और स्पोर्ट्स एजुकेशन डिपार्टमेंट की मदद से ये कैंप, कामयाबी से खत्म हुआ.