National Handloom Day : लद्दाख के कारगिल में 10वें नेशनल हैंडलूम दिवस पर एग्जीबिशन का उद्घाटन...

Kargil Handloom Day : नेशनल हैंडलूम दिवस पर आयोजित एग्जीबिशन में स्थानीय कारीगरों और शिल्पकारों की तरफ से लगाए गए स्टॉलों ने कारगिल के हैंडलूम और हैंडीक्रॉफ्ट को उजागर किया. अफसरों ने एग्जीबिशन का दौरा कर सभी कारीगरों के प्रोडक्ट्स की खूब सराहना की.

National Handloom Day : लद्दाख के कारगिल में 10वें नेशनल हैंडलूम दिवस पर एग्जीबिशन का उद्घाटन...
Stop

Ladakh : कारगिल ने हुसैनी पार्क में गुरुवार को बड़े धूमधाम के साथ 10वां नेशनल हैंडलूम डे मनाया गया. इस दौरान LAHDC कारगिल डॉ. मोहम्मद जाफर अखून और डिप्टी कमिश्नर श्रीकांत सुसे के साथ लद्दाख हैंडलूम के डायरेक्टर मूसा कुंजांग भी मौजूद रहे. जिन्होंने यहां एक सप्ताह तक चलने वाली एक एग्जीबिशन का उद्घाटन किया. 

इस एग्जीबिशन में स्थानीय कारीगरों और शिल्पकारों की तरफ से लगाए गए स्टॉलों ने कारगिल के हैंडलूम और हैंडीक्रॉफ्ट को उजागर किया. अफसरों ने एग्जीबिशन का दौरा कर सभी कारीगरों के प्रोडक्ट्स की खूब सराहना की.

वहीं, LAHDC के CEC डॉ. अखून ने इलाके के विकास और इनोवेश को प्रोत्साहित करने की बात की. हैंडलूम यूटी लद्दाख के डायरेक्टर मूसा कुंजांग ने भी कारीगरों से उनके प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता सुधारने और नए डिजाइन पेश करने की जरुरत पर ज़ोर दिया. आपको बता दें कि हर साल 7 अगस्त को नेशल हैंडलूम दिवस बुनकरों और कारीगरों के योगदान को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है.   

Latest news

Powered by Tomorrow.io